Move to Jagran APP

कार से लेकर ऑफिस तक में इस्तेमाल होते हैं ये छोटे Fridge, कीमत 1200 रुपये से शुरू

इन तीन ऐसे छोटे Fridge को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप इन्हें अपने कार में भी लगा सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 08:18 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 07:31 AM (IST)
कार से लेकर ऑफिस तक में इस्तेमाल होते हैं ये छोटे Fridge, कीमत 1200 रुपये से शुरू
कार से लेकर ऑफिस तक में इस्तेमाल होते हैं ये छोटे Fridge, कीमत 1200 रुपये से शुरू

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपको तीन ऐसे छोटे Fridge के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। इन छोटे Fridge को आप अपनी कार में भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इनमें हल्के खाने की सामग्री से लेकर फल और दवाईयां भी रख सकते हैं। तो जानते हैं इन Fridge के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Anva Mini

यह Fridge 12 वोल्ट की पावर लेता है। इसकी क्षमता 7.5 लीटर है। डिवाइस काफी हलका है। आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अपने कार में भी लगा सकते हैं। इस Fride को आप 2,199 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Tropicool PC05W PC-05 Portable Chiller Cum Warmer

इसकी क्षमता 5 लीटर की है। इसमें 3 डिग्री से लेकर 60 डिग्री तक की टेम्प्रेचर को मेनटेन किया जा सकता है। आप इसमें 500 मिलीलीटर की 2 बोतलों को रख सकते हैं। इस छोटे से Fridge को आप अपनी कार में भी लगा सकते हैं। इसकी कीमत 3,687 रुपये है।

Divinext Usb Mini

Fridge की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है जिसे क्रोम फिनिशिंग दी गई है। आप इसे अपने कार में लगा सकते हैं। इसकी कीमत 1200 रुपये है।

इस तरह अपने घर के Fridge को खराब होने से बचाएं

Fridge के खराब होने का सबसे बड़ा कारण इसका क्वाइल होता है। इसलिए अपने Fridge के क्वाइल को साफ करते रहे। यह Fridge के निचले हिस्से में आपको मिलेगा।

Fridge में ज्यादा सामान भरने से बचे। दरअसल आप जितना ज्यादा सामान Fridge में रखते हैं उतना ही ज्यादा Fridgeको उसे ठंडा करने के लिए काम करना पड़ता है, जिससे आपका Fridge ज्यादा पावर की खपत करने लगता है।

Fridge के डोर पर लगे रबड़ सील को हमेशा चेक करते रहे। रबड़ सील की वजह से गर्म हवा आपके Fridge के अंदर नहीं आती है।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन का पासवर्ड भूलने पर इस तरह करें अपने फोन को अनलॉक

2 मिनट से भी कम समय में पता लगाएं कौन सी App कर रही है आपके स्मार्टफोन को Slow

भूलकर भी न करें इन 20 पासवर्ड का इस्तेमाल, हैक हो सकता है आपका सोशल मीडिया और बैंकिंग अकाउंट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.