Move to Jagran APP

40,000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन मचा रहे हैं बाजार में धमाल

इन पांच स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है, जिनसे आपको इनमें बेहतर फोटो, विजुअल और मल्टी टास्किंग का अनुभव मिलता है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 08:03 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 11:43 AM (IST)
40,000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन मचा रहे हैं बाजार में धमाल
40,000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन मचा रहे हैं बाजार में धमाल

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपके लिए पांच ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिन्हें न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों के यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा आपको इन स्मार्टफोन्स में बेहतर सेंसर वाले कैमरे मिलते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

OnePlus 6

OnePlus 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। फोन 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज के तीन वेरिएंट में आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में आपको 3300mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत: OnePlus 6 के 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S8

Samsung Galaxy S8 में 5.8 इंच की क्यूएचडी प्लस सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 4GB की रैम और 64GBकी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा कोर Exynos 8895 Octaपर रन करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है।

कीमत: Samsung Galaxy S8 की कीमत 45,990 रुपये है, लेकिन फोन पर मिल रहे कैशबैक में आप इसे 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Xiaomi Poco F1

Xiaomi Poco F1 में 6.18 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2246 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है। फोन 6GB/64GB, 6GB/128GB, 8GB/256GB के तीन वेरिएंट के साथ आर्मड एडिशन में भी आता है। आर्मड एडिशन में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है।

कीमत: Xiaomi Poco F1 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।

Asus ZenFone 5Z

Asus ZenFone 5Z में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस प्लस डिस्प्ले है। इसका अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो पर काम करता है। वहीं, इसमें पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 mAh की बैटरी दी गई है। फोन 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/256GB के तीन वेरिएंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कीमत: Asus ZenFone 5Z के 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 6GB/128GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। जबकि, 8GB/256 GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है।

Oppo F9 Pro

यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें वाटर ड्राप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमत: Oppo F9 Pro की कीमत 23,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.