Move to Jagran APP

GoPro Hero 9 Black 9 रिव्यू : मल्टीपल यूज वाला पावरफुल ड्यूल डिस्प्ले एक्शन कैमरा

Hero 9 Back में दी जाने वाली फ्रंट माउंटेड LCD स्क्रीन से ब्लॉगर और यूट्यूबर को आसानी होगी जो अब तक प्रोफेशनल शूटिंग के लिए भारी भरकम कैमरे या फिर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे। इसे सिंगल हैंडेड इस्तेमाल किया जा सकता

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 02:00 AM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 02:00 AM (IST)
GoPro Hero 9 Black 9 रिव्यू : मल्टीपल यूज वाला पावरफुल ड्यूल डिस्प्ले एक्शन कैमरा
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. GoPro ने एक्शन कैमरे के तौर पर मार्केट में एंट्री ली थी, जिसे स्पोर्ट्स और एंडवेंचर आउटडोर शूट के लिए जाना जाता था। लेकिन गुजरते वक्त के साथ GoPro का अंदाज बदला है। Hero 7 black के बाद Hero 8 black और अब कंपनी ने Hero 9 Black को पेश किया है, जो अब केवल एडवेंचर आउटडोर और स्पोर्ट्स शूट तक ही सीमित नही रहा है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट GoPro Hero Black 9 एक्शन कैमरे में काफी इंप्रूवमेंट किया है, जिससे Gopro कैमरे को मल्टीपर्पज यूज के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

loksabha election banner

Hero 9 Back में दी जाने वाली फ्रंट माउंटेड LCD स्क्रीन से ब्लॉगर और यूट्यूबर को आसानी होगी, जो अब तक प्रोफेशनल शूटिंग के लिए भारी भरकम कैमरे या फिर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे। इसे सिंगल हैंडेड इस्तेमाल किया जा सकता, क्योंकि यह काफी हल्का है साथ ही इमसें पहले से बेहतर साउंड क्वॉलिटी दी गई है। अगर नए Hero 9 Black कैमरे में एक्सटर्नल माइक का इस्तेमाल न किया जाएं, उस स्थिति में काफी क्लियर साउंड कैप्चर होती है। 

डिजाइन 

GoPro Hero Black 9 को स्क्वॉयर शेप डिजाइन में पेश किया गया है। इसका बाहरी हिस्सा मेटल का बना है, जबकि किनारों पर रबर फिनिश दी गई है। इसके फ्रंट में 1.4 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है, जिसे ब्लॉगर्स को काफी आसानी हो जाएगी। Hero 8 black के मुकाबले 10 फीसदी बड़ी और हैवी है। इसका डायमेंशन 71x55x33.6mm और वजन 158 ग्राम है। इसमें आपको दो बड़े फिजिकल बटन दिये गए हैं, जिसे ऑपरेट करना काफी सुविधाजनक है। वही रियर में 2.26 इंच की रियर टचस्क्रीन दी गई है। हालांकि टच रेस्पांस रेट थोड़ा स्लो है। इस टचस्क्रीन पर यूजर्स को बैटरी लाइफ, मेमोरी कार्ड स्पेस जैसी जानकारी मिलती है। ड्यूल डिस्प्ले के चलते Hero 9 Black में बैटरी की खपत बढ़ जाती है। फ्रंट डिस्पले के चलते वीडियो शूट के वक्त देख पाएंगे कि आप फ्रेम में है या नही। साथ ही इसे वेबकैम की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

एडवेंचर वीडियोग्राफी 

Hero 9 Black में रिमूवल लेंस कवर का ऑप्शन दिया गया है। इस दिये जाने की एक वजह यह भी हो सकती है क्योंकि कंपनी ने एक नया Max Lens मोड बनाया है। जिसे Hero 9 Black में लगाया जा सकेगा। इससे सुपर वाइड फील्ड ऑफ व्यू मिलेगी। Hero 9 Black को खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे यह कैमरा पानी के भीतर भी खराब नही होता है, जिसके चलते राफ्टिंग जैसे इवेंट के दौरान कैमरा खराब नही होगा। कंपनी के मुताबिक कैमरा 33 फीट या 10 मीटर गहरे पानी में खराब नही होगा। कैमरा कई सारे माउंट टूल के साथ आता है, जिसकी मदद से इसे हेलमेट या अन्य जगह लगा सकते हैं। 

फीचर 

Hero 9 black में हाई रेजोल्यूशन रेट ऑफर किया गया है। इसमें 23.6MP का नया सेंसर दिया गया है, जो यूजर्स को 5K/30P वीडियो और 20MP फोटोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराता है। साथ ही इसमें शानदार HyperSmooth स्टैबिलाइजेशन मोड दिया गया है, जो काफी कमाल का है अगर आप किसी दौड़ते हुए भी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, तो काफी स्टिल वीडियो कैप्चर होती है। अपनी जरूरत के हिसाब से स्टैबिलाइजेशन को बढाया जा सकता है। स्लो मोशन वीडियो को 1080 पिक्सल रेजोल्य़ूशन और 240 फ्रेम पर सेकेंड पर रिकार्ड किया जा सकेगा.  GoPro Hero 9 Black एक्शन कैमरे में डिस्प्ले मोड से लेकर Max मोड दिया गया है। वहीं तीसरे मोड के तौर पर लाइट मोड होगा, जो एक बैटरी पावर्ड LED लाइट होगी, जबकि आखिरी मीडिया मोड होगा, जिसमें माइक्रोफोन, HDMI वीडयो आउटपुट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक का ऑप्शन मिलता है। 

परफॉर्मेंस 

Hero 9 Black के इस्तेमाल के दौरान हीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ा। यह समस्या उस वक्त ज्यादा उभरकर सामने आती है, जब आप 30 फ्रेम प्रति सेंकेड पर वीडियो रिकार्ड किया जाता है। एक्शन कैमरे के हाई फ्रेम रेट पर शूट के वक्त कुछ इंप्रूवमेंट की जरूरत है, जबकि 120 फ्रेम प्रति सेंकेड पर 4K स्लो मोशन वीडियो को रिकार्ड करना बेहतर होता है। यह कैमरा विंड न्वाइड के कैंसिलेशन के साथ आता है, जो कि GoPro Hero 9 Black की वॉयस क्वालिटी को इंप्रूव करने में मदद करता है। 

वीडियो और इमेज क्वालिटी  

एक एक्शन कैमरे से आप किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह फोटो नही कैप्चर कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद 20MP पर Hero 9 Black से क्लिक की गई फोटो काफी बेहतरीन रही। वहीं 30 फ्रेम पर सेंकेड पर 5K वीडियो रिकॉर्ड का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। 5K वीडियो रिकॉर्डिंग का Hero 9 Black कैमरे में दिया जाना प्रोफेशनल फोटो और वीडियो बनाने वालों और ब्लॉगिंग और यूट्यूब वीडियो बनाने वालों के लिए किसी जादू से कम नही हो सकता है। हालांकि अगर आप Hero 9 Black से 5K वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, आपको इसके लिए अलग से बड़ा मेमोरी कार्ड खरीदना होगा, क्योंकि कंपनी की तरफ से दिये जाने वाले 32GB मेमोरी कार्ड नाकाफी होगा. दरअसल 5K वीडियो शूट करने के लिए ज्याादा स्पेस की जरूरत होगी। इस एक्शन कैमरे में 4K वीडियो को अपनी सुविधानुसार अलग-अलग फ्रेम रेट पर रिकार्ड कर सकते हैं। GoPro Hero 9 Black में HyperSmooth 3.0 के साथ HyperSmooth 3.0 का सपोर्ट दिया गया है, जिससे काफी शेक-फ्री वीडियो को कैप्चर कर पाएंगे

(नाइट फोटो)

कनेक्टिविटी 

Hero 9 एक्शन कैमरा Wi-Fi और ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से कैमरे को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल के Google Play Store या Apple App स्टोर से GoPro ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ऐप इंस्टॉल के बाद फोन पर ही एक्शन कैमरे की स्क्रीन को देखा जा सकेगा। साथ ही कैमरे को स्मार्टफोन से कमांड देकर भी चलाया जा सकता है, जिससे ब्लॉगर और यूट्यूबर को वीडियो रिकॉर्डिंग में आसानी हो जाएगी। इस ऐप यूजर्स अपनी स्टोरी को सिंगल हैंडेड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

 

बैटरी 

Hero 9 Black में 1720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज में करीब डेढ़ घंटे तक इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। Hero 9 Black के साथ 1720mAh की दो बैटरी ऑफर की गई है, जो पिछले कैमरे के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा बड़ी हैं। इससे पहले Hero 8 Black में 1220mAh की बैटरी ऑफर की जाती थी। हालांकि बड़ी बैटरी दिये जाने के बावजूद भी Hero 9 Black के साथ बैटरी एक बड़ी समस्या है। दो बैटरी होने के बावजूद इसे लंबे आउटडोर शूटिंग के लिए इस्तेमाल में नही लाया जा सकता है। साथ ही कैमरे की बैटरी चार्जिंग में अतिरिक्त समय लगता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद कंपनी अगले अपडेट में इस समस्या को दूर कर सके। 

क्यों खरीदें

अगर आप प्रोफेशन यूट्यूबर या फिर ब्लॉगर्स हैं, या फिर एडवेंचर्स ट्रैकिंग करते हैं, तो आपके लिए Hero 9 Black में काफी कुछ नया होगा, साथ ही फ्रंट LCD डिस्प्ले के साथ के साथ पेश किये GoPro Hero 9 Black को मिल्टीपल यूज जैसे फोटोग्राफी, वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है। साथ ही वेबकैम और सेल्फी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा सिनेमैटोग्राफी की मदद से इस एक्शन कैमरे से फिल्मों या फिर गानों की शूटिंग की जी सकती है। ऐसे में प्रोफेशनल यूज के लिए Gopro Hero 9 black एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। ऐसे में 49,500 रुपये में आने वाला Hero 9 Black एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.