Move to Jagran APP

फोटोग्राफी के शौकिनों को पसंद आएंगे ये कैमरे, जानें फीचर्स और कीमत

शानदार इमेज क्वालिटी के साथ 4k वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी दे रहे हैं ये प्रोफेशनल कैमरा

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 28 Mar 2018 09:25 PM (IST)Updated: Mon, 02 Apr 2018 07:42 AM (IST)
फोटोग्राफी के शौकिनों को पसंद आएंगे ये कैमरे, जानें फीचर्स और कीमत
फोटोग्राफी के शौकिनों को पसंद आएंगे ये कैमरे, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन में आए दिन हो रहे बदलावों ने क्वालिटी में जबरदस्त बदलाव लाया है। हाल ही में हुवावे पी20 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल लेंस कैमरा देकर कंपनी ने स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लेवल का काफी बढ़ा दिया है। लेकिन इन सब के बावजूद भी कुछ ऐसा है, जो प्रोफेशन कैमरा को स्मार्टफोन कैमरा से अलग बनाता है। हम आपको कुछ ऐसे ही कैमरा के बारे में बताएंगे, जो फोटोग्राफी के वक्त आपके बड़े काम आएंगे।

loksabha election banner

Olympus OM-D E-M10 Mark II mirrorless camera

फीचर्स:

  • Olympus OM-D E-M10 Mark II मिरर लेस कैमरा है
  • कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है
  • इसमें 14-42 एमएम का जूम लेंस दिया गया है।
  • कैमरा 60एफपीएस और 1080 पिक्सल के साथ फुल एचडी क्वालिटी देता है।
  • इसमें 3 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन दिया गया है।
  • कैमरे की कीमत करीब 32,325 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है)

Canon EOS Rebel T6

फीचर्स:

  • सिंगल लेंस रिफेक्स के तौर पर ये शानदार कैमरा है।
  • कैमरे में 18 मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • इसमें ईएप-एस 18-55 एमएम आइएस जूम लेंस दिया गया है।
  • कैमरा की मदद से 1080 पिक्सल की एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
  • डीएसएलआर कैमरे की कीमत करीब 28,086 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है)

Nikon D3400 DSLR camera

फीचर्स:

  • डिजिटल सिंगल लेंस रिफेक्स कैमरा के तौर पर निकॉन का ये कैमरा बजट फ्रेंडली है।
  • कैमरे में 24.2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • आपको पैकेज में 18-55 एमएम और 70-300 एमएम के एएफ-पी निकॉन लेंसेस मिलेंगे।
  • कैमरे का आइएसओ रेंज 100 से 25,600 का है।
  • डीएसएलआर कैमरे की कीमत करीब 38,673 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है)

Yi M1 Mirrorless camera

फीचर्स:

  • Yi M1 एक मिररलेस इंटर चेंचबल कैमरा है।
  • कैमरा 12-40 एमएम एफ3 5-5.6 जूम लेंस के साथ आता है।
  • कैमरे में 20 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर है।
  • कैमरे से 4k रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • इसमें 3 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन दिया हुआ है।
  • कैमरे की कीमत करीब 22,673 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है)

यह भी पढ़ें:

एयरटेल के इस ऑफर में मिलेगा 30 जीबी डाटा फ्री, जानें क्या है खास

व्हॉट्सएप सुरक्षा को लेकर भारतीय सेना की तरफ से ये हैं 6 सुझाव, तुरंत करें ये काम

एसर Swift 5 और जेनबुक Flip S से होगा Xiaomi के नए मी गेमिंग लैपटॉप का मुकाबला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.