Move to Jagran APP

ये हैं दमदार फीचर्स वाले LED टीवी, कीमत 30000 रुपए से कम

30 हजार रुपये से कम कीमत में यूजर्स को 49 इंच तक की 4k स्क्रीन मिल रही है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 10 May 2018 04:37 PM (IST)Updated: Mon, 14 May 2018 11:18 AM (IST)
ये हैं दमदार फीचर्स वाले LED टीवी, कीमत 30000 रुपए से कम
ये हैं दमदार फीचर्स वाले LED टीवी, कीमत 30000 रुपए से कम

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप बड़ी स्क्रीन की चाहत रखते हैं और ज्यादा कीमत के चलते इसे खरीद नहीं पा रहे हैं, तो अब आपको सोचने की जरूरत नहीं है। हम आपको उन टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 40 या इससे बड़ी स्क्रीन लगी है। जानते हैं इनके फीचर्स

loksabha election banner

D49UVC6N Daiwa TV: कीमत 29,999

फीचर्स: Daiwa के इस मॉडल में 49 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। टीवी में ऑल एंगल विजिबिलिटी के लिए 360 डिग्री का डिजाइन दिया गया है। इससे आपको टीवी देखते समय रियल एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही डॉल्बी साउंड के लिए इसमें बिल्ट-इन बॉक्स स्पीकर दिया गया है। डिवाइस में स्क्रीन कैप्चर, कॉम्ब फिल्टर और पिक्चर एनहांसमेंट फीचर शामिल हैं। डिवाइस में 1जीबी की रैम और 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टीवी एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। डिवाइस में पावर कंजप्शन को कम करने के लिए ईको विजन दिया गया है। टीवी में गूगल प्ले स्टोर का स्पोर्ट शामिल है। यूजर, प्ले स्टोर में जाकर Netflix, Hotstar, Youtube जैसे कई एप्स डाउनलोड कर सकते हैं। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और इथरनेट जैसे फीचर्स दिए गए है। साथ ही पॉवर के लिए के डिवाइस में 20 वॉट का आउटपुट दिया गया है।

43 UHD 4K Thomson TV: कीमत 27,999

फीचर्स- टीवी की स्क्रीन 43 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगा है। टीवी में कलर और ब्राइटनेस का खास ध्यान रखा गया है। टीवी की ब्राइटनेस 600 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 30000000:1 है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है।

टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक भारत में तेज टीवी सुनने की आदत को देखते हुए इसमें जबरदस्त ऑडियो सिस्टम दिया गया है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एवी इन, 2 यूएसबी, 1 पीसी ऑडियो इन और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

43 Xiaomi Mi TV 4A: कीमत 22,999 रुपये

फीचर्स- शाओमी के 43 इंच Mi TV 4A टीवी में 1920X1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है। डिवाइस एमलॉडिक T962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP5 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट के साथ वाई-फाई फीचर शामिल है। कंपनी के दावे के मुताबिक टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी दिया गया है।

40 SMART Thomson TV: कीमत 19,990

फीचर्स-Thomsan के इस टीवी की स्क्रीन 40 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी में सैमसंग का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 300 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1000000:1 है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है।कंपनी ने जानकारी दी थी कि पैनल LG से लिए गए हैं। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है और इसका वजन करीब 9kg है।

टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। साउंड के लिए इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। इस टीवी के स्पीकर्स नीचे कि तरफ दिए हैं। कंपनी के मुताबिक भारत में तेज टीवी सुनने की आदत को देखते हुए इसमें जबरदस्त ऑडियो सिस्टम दिया गया है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI के 3 पोर्ट्स हैं जबकि USB के लिए 2 पोर्ट्स दिए हुए हैं। इसके अलावा LAN नेटवर्क और टीवी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप HDMI के जरिए लैपटॉप कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही wifi का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें LAN के लिए Ethernet, RJ45, 1 RF इनपुट, AV इन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। कीमत के हिसाब से यह अच्छा स्मार्ट LED टीवी कहा जा सकता है।

43 Vu Full HD LED TV: कीमत 25,799 रुपये

फीचर्स- टीवी में 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। स्टैंड के साथ टीवी का वजन 11.9 किलो है। डिवाइस में आपको 178 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। टीवी में लगे स्पीकर 20 वॉट का आउटपुट देते हैं। टीवी अपने बेतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।

40 TCL Full HD LED TV: कीमत 23,599 रुपये

फीचर्स- टीवी में 40 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। टीवी का वजन 8.7 किलो है। टीवी में सिनेमा मोड और डॉल्बी डिजिटल स्पीकर्स जैसे स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

गूगल ने 7 स्मार्टफोन्स के लिए Android P Beta को किया पेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल

CCTV के लिए अब कैमरा नहीं बल्कि अपने पुराने फोन का करें इस्तेमाल, ये हैं 5 आसान तरीके

आपका फेसबुक का पासवर्ड किसी और के पास तो नहीं, इन तरीकों से लगाएं पता 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.