Move to Jagran APP

Blaupunkt CyberSound 50 इंच 4K टीवी रिव्यू: बेहतरीन साउंड और डिस्प्ले वाला बजट स्मार्ट टीवी

Blaupunkt CyberSound 50 inch 4K android TV Review Blaupunkt की तरफ से 50 इंच स्क्रीन साइज में नया एंड्राइड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट टीवी 4K UHD सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 60W साउंड आउटपुट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 22 Feb 2022 12:37 AM (IST)Updated: Tue, 22 Feb 2022 11:22 AM (IST)
Blaupunkt CyberSound 50 इंच 4K टीवी रिव्यू: बेहतरीन साउंड और डिस्प्ले वाला बजट स्मार्ट टीवी
Photo Credit - Blaupunkt CyberSound स्मार्ट टीवी
  • कीमत - 36,999 रुपये

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. Blaupunkt की तरफ से भारत में 50 इंच वाला Blaupunkt CyberSound स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। Blaupunkt एक जर्मन ब्रांड है, जिसे SPPL India एक्सक्लूसिव बनाती है। Blaupunkt ब्रांड को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में स्मार्ट टीवी पेश करने के लिए जाना जाता है। CyberSound सीरीज के नए 50 इंच स्मार्ट टीवी में साउंड के मामले में कई सारे एक्सपेरिमेंट देखने को मिल सकते हैं। लेकिन यह कितने कारगर साबित होने वाले हैं, आइए जानते हैं आज के रिव्यू में...

loksabha election banner

डिजाइन

Blaupunkt स्मार्ट टीवी को काफी प्रीमियम लुक में पेश किया गया है। इसमें बेजेल्स ना के बराबर है। स्मार्टफोन के बॉटम में बेहद हल्के बेजेल्स मिलेंगे। जिसमें Blaupunkt की ब्रांडिंग दी गई है। Blaupunkt स्मार्ट टीवी बेजेललेस डिजाइन की वजह से काफी प्रीमियम फील देती है। इसका फ्रंट पैनल बिल्कुल फ्लैट है। साथ ही रियर पैनल भी फ्लैट डिजाइन में आता है।

Blaupunkt स्मार्ट टीवी की थिकनेस 237mm है। मतलब वॉल माउंटेड पोजिशन में स्मार्ट टीवी बेहद कम जगह लेगी साथ ही आपके रूम या फिर हॉल में काफी प्रीमियम फील एहसास कराएगी। इसका वजन करीब 9.2 किग्रा है। इसे स्टैंड की मदद से मेज या फिर टीवी कैबिनेट पर भी रखा जा सकता है। डिजाइन के मामले में टीवी आपके इंटीरियर के लुक के इन्हैंस करने का काम करेगी। Blaupunkt स्मार्ट टीवी की चौड़ाई 1113mm है जबकि ऊंचाई 647mm है, जो कि स्टैंड के साथ 712mm हो जाती है। टीवी मेटालिक फिनिश में आता है।

डिस्प्ले

Blaupunkt स्मार्ट टीवी में 50 इंच LED IPS पैनल दिया गया है। टीवी अल्ट्रा एचडी 4K सपोर्ट के साथ आएगा। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। जिससे हाई क्वॉलिटी कंटेंट के साथ 4k वीडियो का विजुएल एक्सपीरिएंस शानदार रहता है। जबकि टीवी का स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 60Hz है, जो गेमिंग के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। Blaupunkt CyberSound स्मार्ट टीवी में 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलता है। मतलब अगर आप स्मार्ट टीवी के बिल्कुल बीच में नहीं बैठे हैं, फिर भी आपको टीवी देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

बिल्कुल किनारे से भी स्मार्ट टीवी पर कंटेंट आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। Blaupunkt CyberSound स्मार्ट टीवी में HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। यह टेक्नोलॉजी आपके विजुअल एक्सपीरिएंस को शानदरा बनाता है। इमसें कई स्पेक्ट्रम कलर्स मिलते हैं। साथ ही स्मार्ट टीवी में 500nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। स्मार्ट टीवी का कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो 5000:1 है। कुल मिलाकर साधारण शब्दों में कहें, तो Blaupunkt CyberSound 50 इंच स्मार्ट टीवी में कमाल का विजुलअल एक्सपीरिएंस मिलता है।

साउंड

Blaupunkt स्मार्ट टीवी में 60W स्पीकर आउटपुट सपोर्ट दिया गया है। टीवी में कुल 4 स्पीकर्स दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी में बॉक्स स्पीकर सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी डॉल्बी डिजिटल और एटमॉस सराउंड साउंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

टीवी में कई तरह के स्पीकर मोड जैसे स्टैंडर्ड, म्यूजिक, मूवी और स्पोर्ट्स दिया गया है। Blaupunkt स्मार्ट टीवी में शानदार साउंड क्वॉलिटी सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी में साउंड क्वलिटी काफी बेहतरीन है। खासतौर पर इस प्राइस प्वाइंट में बाकी स्मार्ट टीवी में 60W दिया जाना काफी बेहतरीन है।

कनेक्टिविटी

अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Blaupunkt स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही 2 USB और RF कनेक्टिवटी इनपुट और आउटपुट कनेक्टिविटी दी गई है। स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ 5.0, 5GHz WIFi, 2GB RAM, 3HDMI पोर्ट सपोर्ट दिया गया है। एंड्राइड बेस्ड क्रोमकॉस्ट और iOS बेस्ड AirPlay के जरिए अपने मोबाइल डिवाइस से कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त ब्लूटूथ v5.0 और Wi-Fi सपोर्ट मिलेगा।

रिमोट

Blaupunkt स्मार्ट टीवी में एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला रिमोट दिया गया है। इसमें netflix, Prime Video और Youtube बटन दिया गया है। स्मार्ट टीवी में काफी स्मूथ बटन सपोर्ट दिए गए हैं। इसमें वॉइस इनेबल रिमोट दिया गया है।

स्मार्ट फीचर्स सपोर्ट

Blaupunkt स्मार्ट टीवी में टेट्रा ARM Cortex A53 4-1.5 GHz प्रोसेसर के साथ Mali-G52MC1 GPU ग्राफिक प्रोसेसर मिलेगा। टीवी में मीडियाटेक प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इसमें 60Hz क्लॉक स्पीड मिलेगा। स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम कैपेसिटी और 8 जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी में Netflix, Youtube, Disney+Hotstar, Prime Video समेत 5000 ऐप सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी स्क्रीन मिररिंग सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी को लैपटॉप, मोबाइल और पीसी कॉस्टिंग मिलेगी।

इलेक्ट्रिसिटी खपत

स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त जिस एक बात का ख्याल रखना चाहिए वो है, बिजली की खपत. Blaupunkt स्मार्ट टीवी की पावर खपत बेहद कम है। इसे चलने के लिए AC 100 - 240V, 50/60 Hz की जरूरत होती है। जबकि स्टैंडबॉय पोजिशन में 0.5W बिजली की खपत होती है।

हमारा फैसला

Blaupunkt स्मार्ट टीवी में 36,999 रुपये में आता है। इसका जिक्र इसलिए क्योंकि स्मार्ट टीवी का आंकलन करते वक्त कीमत बेहद अहम रोल अदा करता है। Blaupunkt स्मार्ट टीवी के अलावा भारतीय मार्केट में बहुत कम ऑप्शन मौजूद हैं, जो इस प्राइस प्वाइंट में शानदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस ऑफर करता है। साथ ही डिजाइन और साउंड के मामले में भी टीवी काफी बेहतरीन है। ऐसे में Blaupunkt स्मार्ट टीवी एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.