Move to Jagran APP

Amazfit GTR 3 Review: लाइटवेट और दमदार बैटरी लाइफ वाली स्टाइलिश स्मार्टवॉच

Amazfit GTR 3 Review क्या Amazfit GTR 3 पर 13999 रुपये खर्च करना एक फायदेमंद सौदा होगा? आखिर Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच में क्या खास है? और क्या यह Galaxy Watch और Apple Watch को टक्कर दे पाएगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 03:17 PM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 03:20 PM (IST)
Amazfit GTR 3 Review: लाइटवेट और दमदार बैटरी लाइफ वाली स्टाइलिश स्मार्टवॉच
यह Amazfit GTR की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Amazfit GTR 3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। स्मार्टवॉच दो कलर वेरिएंट थंडर ब्लैक और मून-लाइट ग्रे में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। हालांकि खरीदने से पहले जान लें कि क्या Amazfit GTR 3 पर 13,999 रुपये खर्च करना एक फायदेमंद सौदा होगा? Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच में क्या खास है? और क्या यह Galaxy Watch और Apple Watch को टक्कर दे पाएगी। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब आज के रिव्यू में.. 

loksabha election banner

डिजाइन

Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच को क्लासिक डिजाइन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में राउंडेड डॉयल दिया गया है। यह एल्यूमिनियम एलॉय के साथ ही कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आती है। स्मार्टवॉच के यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टवॉच के राइट साइट दो बटन दिये गये हैं। टॉप राइट साइज के पावर बटन से Apple Watch स्टाइल का बटन दिया गया है। जबकि बॉटम राइट साइज में वर्कआउट मोड के लिए डेडिकेटेड मोड दिये गये हैं। Amazfit GTR 3 काफी लाइटवेट है। इसका वजन 32 ग्राम है। साथ ही यह स्लिम और प्रीमियम डिजाइन में आती है।

स्क्रीन

Amazfit GTR 3 का विजुअल एक्सपीरिएंस काफी शानदार है। इसमें 1.39 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टवॉच का टच कंट्रोल काफी स्मूथ है। साथ ही इस्तेमाल के दौरान स्लो होने या फिर लैग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 66 फीसदी है। बता दें कि यह उन चुनिंदा राउंडेड डॉयल वाली स्मार्टवॉच में शामिल है, जो इतने कम बेजेल्स के साथ आती है। इसका रेजॉल्यूशन 480/480 पिक्सल है। जबकि पिक्सल डेन्सिटी 331 पिक्सल है। Amazfit GTR 3 का पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। मतलब दिन के वक्त तेज धूप में Amazfit GTR 3 की डिस्प्ले देखने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। Amazfit GTR 3 डिस्प्ले के मामले में शिकायत का मौका नहीं देगी।

परफॉर्मेंस

Amazfit GTR 3 एंड्राइड के साथ ही iOS कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें Zepp ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें कस्टमाइज इंटरफेस दिये गये हैं। यह Alexa वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। Amazfit GTR 3 में 2.3GB स्टोरेज दिया गया है, जिसमें अपनी पसंद की म्यूजिक को स्टोर कर सकेंगे। साथ ही स्मार्टवॉच को 50 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है। Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच को Zeep ऐप कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। लेकिन ऐप के यूजर एक्सपीरिएंस को भारतीयों की जरूरते के हिसाब से ज्यादा बेहतर बनाने की जरूरत है। इमसें बॉडी वेट की मापने की यूनिट को किग्रा में दर्शाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

स्मार्ट फीचर्स

Amazfit GTR 3 के स्मार्ट फीचर की बात करें, तो इसमें कई सारे स्मार्टफोन कंट्रोल दिये गये हैं। Amazfit GTR 3 में कैमरा कंट्रोल, ऐप कंट्रोल दिये गये हैं। लेकिन इसके लिए यूजर्स को कई सारी परमिशन देनी होगी। ऐप नोटिफिकेशन में WhatsApp समेत कई तरह के ऐप को कंट्रोल कर सकेंगे। स्मार्टवॉच पर यूजर्स WhatsApp मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। लेकिन रिप्लाई का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसी तरह कॉलिंग के दौरान Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच से कॉल रिसीव नहीं की जा सकेगी। लेकिन कॉल रिजेक्ट का ऑप्शन दिया गया है। यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक नोटिफिकेशन के लिए ऐप को ऐड कर सकते हैं। स्मार्टवॉच की फोन से कनेक्टिविटी काफी आसान है। Amazfit GTR 3 में Find My Deive फीचर दिया गया है, जिससे अपने फोन को ढ़ूढ़ा जा सकेगा। साथ ही टॉर्च, बैटरी सेविंग जैसे कमाल के फीचर्स दिये गये हैं। स्मार्टवॉच में Amazon Alexa वॉइस सपोर्ट दिया गया है।

फिटनेस फीचर्स

Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, वर्क आउट, वन टैप, वर्क आउट स्टेट्स, स्ट्रेल मॉनिटर जैसे फिटनेस फीचर्स दिये गये हैं। साथ ही म्यूजिक अलार्म, कैंलेंडर ब्रीद, साइकिल ट्रैंकिंग जैसे कई सारे फीचर्स दिये गये हैं। वहीं फिटनेस फीचर्स के तौर पर आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, पूल स्वीमिंग का ऑप्शन दिया गया है। ऐसे करीब दो दर्जन से ज्यादा हेल्थ फीचर्स दिये गये हैं। जिसकी मदद से यूजर्स को शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। स्मार्टवॉच में menstrual साइकलिंग ट्रैंकिंग ऑप्शन दिया गया है। स्मार्टवॉच में 150 स्पोर्ट मोड दिये गये हैं। amazfit GTR 3 में आपके वर्कआउट की हिस्ट्री मौजूद रहती है, जिससे आप वर्क आउट को नियमित देखकर इंप्रूव कर सकते हैं।

बैटरी

Amazfit GTR 3 को सिंगल चार्ज में 21 दिनों तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि म्यूजिक, जीपीएस और डिस्प्ले ऑन रहने पर स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। इससे बचने के लिए Amazfit GTR में बैटरी सेविंग मोड्स दिये गये हैं। Amazfit GTR 3 स्मार्टफोन में 450mAh की बैटरी दी गई है।

हमारा फैसला

Amazfit GTR 3 स्मार्टवॉच की बिल्ड क्लॉलिटी काफी शानदार है। साथ ही इसमें बेहतरीन डिस्प्ले और स्मार्टफोन ऐप कंट्रोल दिये गये हैं। Amazfit GTR 3 एक लाइटवेट स्मार्टवॉच है। इसमें कई फिटनेस और हेल्थ फीचर्स दिये गये हैं। ऐसे में Amazfit GTR 3 एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.