Move to Jagran APP

स्टूडेंट्स के लिए ये 5 लैपटॉप बन सकते हैं बेस्ट च्वाइस

इन 5 लैपटॉप्स में गेमिंग और डिजाइनिंग के लिए कई अच्छे फीचर्स दिए हैं जो इंजिनियरिंग कर रहे है स्टूडेंट्स को पसंद आ सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 23 Jul 2018 02:45 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jul 2018 10:00 PM (IST)
स्टूडेंट्स के लिए ये 5 लैपटॉप बन सकते हैं बेस्ट च्वाइस
स्टूडेंट्स के लिए ये 5 लैपटॉप बन सकते हैं बेस्ट च्वाइस

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 5 ऐसे लैपटॉप लेकर आए हैं जिन्हें आप गेमिंग से लेकर डिजाइनिंग तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इन लैपटॉप्स में आपके लंबी बैटरी बैकअप मिलती है। तो जानते हैं इन लैपटॉप्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Lenovo IdeaPad 330S: कीमत 35,999 रुपये से शुरू

लेनवो ने अपने इस लैपटॉप को हाल में लॉन्च किया है। लैपटॉप पर एल्युमिनियम फिनिशिंग दी गई है और इसका स्लिम लुक आपको पसंद आ सकता है। डिवाइस 15 इंच और 14 इंच के दो मॉडल में उपलब्ध है। डिवाइस में फुल एचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में पॉवर के लिए 8th जनरेशन इंटेल Core i7 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDIA GeForce GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड लगा है। डिवाइस में 4जीबी DDR4 और 8जीबी SODIMM मेमोरी का विक्लप दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में आपको 2टीबी तक की स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस फॉस्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 7 घंटे तक की बाटरी बैकअप देता है।

Acer Aspire E5-575G: कीमत 32,990 रुपये

Acer Aspire E5-575G में LED TFT फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल्स है। डिस्प्ले बैटरी का कम इस्तेमाल करता है, जिससे यह 8 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस में 6th जनरेशन इंटेल Core i3 प्रोसेसर लगा है। डिवाइस में 4 जीबी की रैम और 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में 2 जीबी का Nvidia GeForce 940MX ग्राफिक्स फीचर है, जो डिजाइनर्स और गैमर्स को पसंद आ सकता है।

Asus Vivobook X507: कीमत 32,399 रुपये

Asus Vivobook X507 में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 75 फीसदी है। लैपटॉप की बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन इसके टॉप पर एल्युमिनियम की फिनिशिंग दी गई है। डिवाइस में 6th जनरेशन इंटेल Core i3-6006U प्रोसेसर लगा है। डिवाइस में 8 जीबी की DDR4 रैम और 1 टीबी 5400 RPM SATA की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस 49 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा ये 5 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है।

Acer Swift 3: कीमत 35,999 रुपये

Acer Swift 3 में 14 इंच का डिस्प्ले है। इसमें Core i3 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की SSD स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप देखने में एप्पेल के MacBook Air की तरह लगता है। डिवाइस 7 से 8 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है।

HP 15 Series (15q-bu008tx): कीमत 29,990 रुपये

लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेशियो 720 पिक्सल है। लैपटॉप का वजन 2.1 किलोग्राम है। पॉवर के लिए इसमें 6th जनरेशन इंटेल Core i3 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इसमें 2 जीबी का AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड लगा है। डिवाइस में 4 जीबी की रैम और 1 टीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप फॉस्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। यह 90 मिनट में 90 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें:

Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

अपने दोस्तों के साथ खेलें ये 4 गेम्स, फोन पर ही मिलेगा रियल गेमिंग एक्सपीरियंस

6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.