Move to Jagran APP

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV 4X (55) 2020 एडिशन, मिलेगा Netflix और Prime Video सपोर्ट

Xiaomi Mi TV 4X 55-इंच का 2020 एडिशन लॉन्च कर दिया गया है इसमें खास फीचर्स के तौर पर Netflix और Prime Video सपोर्ट उपलब्ध होगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 28 Nov 2019 05:22 PM (IST)Updated: Thu, 28 Nov 2019 05:22 PM (IST)
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV 4X (55) 2020 एडिशन, मिलेगा Netflix और Prime Video सपोर्ट
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV 4X (55) 2020 एडिशन, मिलेगा Netflix और Prime Video सपोर्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना नया डिवाइस Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें Netflix और Prime Video सपोर्ट की सुविधा दी गई है। Xiaomi Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन की कीमत 34,999 रुपये है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 2 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी खरीददारी पर यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

prime article banner

Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यह 2 दिसंबर से दोपहर 12 बजे कंपनी की आधकारिक वेबसाइट, Mi Home स्टोर्स और Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप 31 जनवरी 2020 से पहले इस टीवी की खरीददारी करते हैं तो आपको Airtel DTH कनेक्शन के साथ 4 महीने का सब्सक्रिप्शन केवल 1,800 रुपये में प्राप्त होगा। जबकि इसके लिए आमतौर पर 3,450 रुपये का भुगतान करना होता है। 

Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Netflix और Prime Video सपोर्ट दिया गया है। Netflix और Prime Video के लिए खासतौर पर इस डिवाइस में बटन दिए गए हैं यानि इन ऐप्स को आप केवल एक बटन के जरिए ही इस्तेमाल कर सकेंगे।  इसके अलावा यूजर्स अन्य OTT ऐप्स जैसे Zee5, YouTube और Hotstar पर 4K कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। यह डिवाइस Android TV 9.0 ओएस पर काम करता है और इसमें कंपनी ने बिल्ट इन डाटा सेवर मोड का उपयोग किया है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4K 10-bit HDR 10 सपोर्ट के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है। साथ ही Dolby Atmos audio सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध है। इसमें Google Assistant, YouTube और Chromecast जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस डिवाइस में वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एथरनेट पोर्ट शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK