Move to Jagran APP

शाओमी ने लॉन्च किया 50 इंच का 4K HDR टीवी, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

शाओमी ने 50 इंच की Mi TV 4C को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,199 युआन(लगभग 22,700 रुपये) रखी है।

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Mon, 02 Apr 2018 05:26 PM (IST)Updated: Tue, 03 Apr 2018 11:44 AM (IST)
शाओमी ने लॉन्च किया 50 इंच का 4K HDR टीवी, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
शाओमी ने लॉन्च किया 50 इंच का 4K HDR टीवी, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चाइनीज कंपनी शाओमी ने 50 इंच के 4K HDR टीवी को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस टीवी का नाम Mi TV 4C रखा है। 50 इंच वाले इस डिस्प्ले की कीमत 2,199 युआन(लगभग 22,700 रुपये) है। हालांकि चीन के बाहर टीवी की कीमत कितनी होगी, इसकी कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

loksabha election banner

शाओमी Mi TV 4C: फीचर्स

  • डिस्प्ले: Mi TV 4C में 50 इंच का 4K डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 9.5 एमएस डायनेमिक रिस्पॉन्स रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • रैम और मेमोरी: टीवी में 2 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • प्रोसेसर और ग्राफिक्स: टीवी में 750MHz Mali-450 GPU का ग्राफिक्स है। डिवाइस 1.5GHz क्वॉड-कोर Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर पर रन करता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: टीवी में एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल इंटरफेस दिया गया है। ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कंटेंट डिलीवरी में मदद करता है। इसके अलावा ये फीचर स्पीच रिकॉग्निशन और यूनिफाइड सर्च को भी सपोर्ट करता है।
  • कनेक्टिविटी: Mi TV 4C 50-इंच मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड (2.4GHz/ 5GHz) वाईफाई 802.11ac, तीन एचजीएमआई पोर्ट्स, ब्लूटूथ v4.2 LE, दो यूएसबी पोर्ट्स, एवी आउटपुट और Ethernet पोर्ट मौजूद है।
  • दूसरे फीचर्स: Mi TV 4C में 8W के दो डॉल्बी स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी के साथ आपको Mi रिमोट कंट्रोल मिलेगा जो जेस्चर और वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है।

Vu Official Android TV

क्या है खास

Vu Official Android TV के तीनों मॉडल्स में बेहतरीन साउंड के लिए 10 वॉट के स्पीकर्स लगाए गए हैं। तीनों टीवी का डिस्प्ले 4K यूएचडी है। कंपनी की तरफ से इन सभी डिवाइस में गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत

  • 55 इंच टीवी की कीमत 55,999 रुपये है।
  • 49 इंच डिवाइस की कीमत 46,999 रुपये है।
  • 43 इंच मॉडल की कीमत कंपनी 36,999 रुपये है।

फीचर्स

  • डिस्प्ले: Vu Official Android TV के तीनों मॉडल में आईपीएस 4K यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है। तीनों ही टीवी का रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है।
  • रैम और स्टोरेज: टीवी में 4 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Vu Official Android TV एंड्रॉयड नॉगट 7.0 पर काम करता है। कंपनी ने वादा किया है कि वो डिवाइस में जल्द ओरियो 8 का स्पोर्ट देगी।
  • टीवी में होंगे ये प्री-लोडेड एप: टीवी में आपको हॉटस्टार, फेसबुक, सोनी लाइव जैसे एप पहले से डाउनलोडेड मिलेंगे। इसके अलावा डिवाइस यू ट्यूब और नेटफ्लिक्स को स्पोर्ट करेगा।

Xiaomi Mi TV 4A

कीमत:

  • Xiaomi 43-Inch Mi TV 4A: शाओमी के 43 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 22,999 रुपये है।
  • Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A: शाओमी के 32 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 13,999 रुपये होगी।

डिस्प्ले:

  • 43 इंच की टीवी सेट में 1920X1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।
  • 32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज:

  • 43 इंच का मॉडल एमलॉडिक T962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP5 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • 32 इंच का मॉडल एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें:

चोरी हुए फोन को खोजेंगे एप्स, चोर की शक्ल और फोन की लोकेशन तक की देंगे जानकारी

फोटोग्राफी के शौकिनों को पसंद आएंगे ये कैमरे, जानें फीचर्स और कीमत

फेसबुक से डाउनलोड करने अपना सारा डाटा, ये हैं 10 आसान तरीकें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.