Move to Jagran APP

Xiaomi 12S Series लांच हुई, Xiaomi 12S, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S Ultra के बारे में जानिये सब कुछ

Xiaomi 12S सीरीज चीन में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज से तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12S Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S Ultra पेश किये गए हैं। इन तीनों ही फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया है।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Mon, 04 Jul 2022 09:20 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 07:05 AM (IST)
Xiaomi 12S Series लांच हुई, Xiaomi 12S, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S Ultra के बारे में जानिये सब कुछ
Xiaomi 12S series photo credit- Xiaomi official twitter account

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी Xiaomi 12S सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज से तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किये गए हैं। इनमें Xiaomi 12S, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S Ultra के नाम शामिल हैं। यह फोन भारत में भी जल्द लांच होंगे।   

loksabha election banner

खास बात ये है कि तीनों ही स्मार्टफोन में Leica कंपनी का कैमरा सेटअप लगा हुआ है। शाओमी ने अपने स्मार्टफोन में पहली बार इस कंपनी के कैमरे लगाये हैं। इसके अलावा तीनों ही फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया है।

Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और ग्रीन कलर में आते हैं। तो वहीँ Xiaomi 12S Ultra फोन ग्लॉसी ब्लैक और ग्रीन कलर में आता है।

Xiaomi 12S के फीचर्स

Xiaomi 12S में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा है। इसमें 6.28 इंच की स्क्रीन पर AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में रिफ्रेश रेट 120 Hz है। कैमरे पर ध्यान दें तो फोन में Leica कंपनी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में Sony IMX707 का 50 MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। तो वहीँ 13 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो कैमरा मिलता है। यह कैमरा सेटअप OIS फीचर के साथ आता है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 12 GB की रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। शाओमी के इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी लगी है। इसमें 67 W की वायर फास्ट चार्जिंग, 50 W की वायरलेस चार्जिंग और 10 W की रिवर्स चार्जिंग का फीचर दिया गया है।

कीमत - Xiaomi 12S स्मार्टफोन की कीमत CNY 3999 भारतीय मुद्रा में लगभग 47,000 रुपये है। वहीँ इसके दूसरे मॉडल की कीमत CNY 5199 भारतीय मुद्रा में लगभग 62,000 रुपये है।

Xiaomi 12S Pro के फीचर्स

Xiaomi 12S Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसकी 6.73 इंच की स्क्रीन पर 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में Leica का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में Sony IMX707 का 50 MP का मेन रियर कैमरा कैमरा मिलता है। इसके अलावा 50 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा लगा हुआ है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 12 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। शाओमी ने इसमें 4,600 mAh की बैटरी लगाई है। इसके साथ 120 W की वायर फास्ट चार्जिंग, 50 W की वायरलेस चार्जिंग और 10 W की रिवर्स चार्जिंग का फीचर शामिल है।

कीमत- इस फोन की कीमत CNY 4600 भारतीय मुद्रा में लगभग 54,234 रुपये से शुरू होती है और इसके दूसरे मॉडल की कीमत CNY 5899 भारतीय मुद्रा में लगभग 69,537 रुपये है।

Xiaomi 12S Ultra के फीचर्स

Xiaomi 12S Pro Ultra में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा मिलता है। इसकी 6.73 इंच की स्क्रीन पर 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 50 MP का 1 इंच साइज का Sony IMX989 मेन कैमरा सेंसर है । इसके अलावा 48 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48 MP का तीसरा पेरिस्कोप लेंस शामिल है। इस फोन में HyperOIS का फीचर भी मिलता है।

स्मार्टफोन के बैक पर 23 K गोल्ड रिंग कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह डिजाइन फोन को DSLR कैमरा जैसा लुक देने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा, फोन से लैस है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 12 GB की रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 4,860 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 67 W की वायर फास्ट चार्जिंग, 50 W की वायरलेस चार्जिंग और 10 W की रिवर्स चार्जिंग का फीचर दिया गया है। फोन water और dust resistant है।

कीमत - Xiaomi 12S Ultra की कीमत CNY 5999 भारतीय मुद्रा में लगभग 70,727 रुपये है और इसके दूसरे मॉडल की कीमत CNY 6999 भारतीय मुद्रा में लगभग 82,523 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.