Move to Jagran APP

जानें कौन सा फोन इस्तमाल करते है Bill Gates? बताई iPhone इस्तेमाल ना करने की वजह

अगर किसी अमीर शख्स की बात की जाए कि वो कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो मन में Apple iPhone के लेटेस्ट मॉडल का ख्याल आता होगा। लेकिन ऐसा बिल गेट्स के मामले में फिट नहीं बैठता है। बिल गेट्स ऐपल आईफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 12:03 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 12:03 PM (IST)
जानें कौन सा फोन इस्तमाल करते है Bill Gates? बताई iPhone इस्तेमाल ना करने की वजह
Photo Credit - Bill Gates Smartphone File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft कंपनी के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में शुमार बिग गेट्स ऐपल कंपनी के आईफोन (iPhone) का इस्तेमाल नहीं करते हैं। साथ ही चौकाने वाली बात है कि बिल गेट्स अपनी खुद की कंपनी Microsoft के स्मार्टफोन Surface Duo 2 का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिसकी कीमत 1000 यूरो से ज्यादा (करीब 80-90 हजार रुपये) है। Marca.com की मई 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक बिल गेट्स अपने रोजाना के काम-काज के लिए साउथ कोरियाई कंपनी Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Z Fold 3) का इस्तेमाल करते हैं।

loksabha election banner

बिग गेट्स क्यों नहीं इस्तेमाल करते हैं iPhone

बिल गेट्स का कहना है कि उन्हें एंड्रॅाइड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन को चलाना आसान लगता है। बिल गेट्स की मानें, तो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सॉफ्टवेयर कनेक्ट होते हैं इसलिए मुझे इसकी आदत पड़ गई है। बता दें कि एंड्रॉइड में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर प्री-इंस्टॉल रहते हैं, जिससे फोन इस्तेमाल करना आसान होता है।

Samsung Galaxy Fold 3 स्पेसिफिकेशन्स 

Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है। इसमें 7.6-इंच की प्राइमरी QXGA+ डायनामिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6.2-इंच का HD+ यनेमिक एमोलेड 2X सेकंडरी डिस्प्ले भी है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। Galaxy Z Fold 2 और नया फोल्डेबल फोन डिस्प्ले साइज में एक समान हैं। नए मॉडल की कवर स्क्रीन को भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपग्रेड किया गया है। Samsung Galaxy Fold 3 में 5nm ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है। Galaxy Z Fold 3 में 12GB रैम शामिल है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है। कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें  12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। इसके अलावा 4-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। फोन में S Pen सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy Z Fold 3 में 4,400mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलती है, जो वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.