Move to Jagran APP

₹7000 से कम में 3000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Voto V9 लॉन्च

Voto V9 को कंपनी द्वारा Future Ready Mobile कहा जा रहा है। इसे ऑफलाइन चैनल द्वारा ब्लैक ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 10:22 AM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 10:22 AM (IST)
₹7000 से कम में 3000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Voto V9 लॉन्च
₹7000 से कम में 3000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Voto V9 लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई हैंडसेट्स को लॉन्च किया जा रहा है। हर कंपनी यूजर को कुछ न कुछ नया देने की कोशिश में है। इन्हीं में से एक VOTO Mobiles भी है। इस कंपनी ने भारत में वर्ष 2017 के मध्य से अब तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और अब इस कंपनी ने एक और फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम VOTO V9 है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह कंपनी टायर 2 और टायर 3 शहर के यूजर्स को टारगेट कर रही है। क्योंकि यहां के लोग बजट कीमत में बेहतर फीचर्स और डिजाइन वाला फोन खरीदना चाहते हैं। इस फोन को कंपनी द्वारा Future Ready Mobile कहा जा रहा है। इसे ऑफलाइन चैनल द्वारा ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

loksabha election banner

VOTO V9 के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड 5.85 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके टॉप पर बड़ी नॉच दी गई है। इसमें फ्रंट कैमरा और कुछ सेंसर्स हैं। यह फोन कर्वी डिजाइन के साथ आता है। इस रियर पैनल स्लिपरी भी नहीं है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह फोन 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Redmi 6A से होगी।

फीचर्स: इस फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.5 फीसद है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 12एनएम क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर रन करत है। बैटरी की बात करें तो फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

7,000 रुपये की रेंज में Redmi 6A आपके अगले स्मार्टफोन के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Xiaomi का यह फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है।

Click Here to Buy on Amazon

Redmi 6A

यह भी पढ़ें:

Amazon Fab Phone Fest: आईफोन से रेडमी तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

How to vote #India: Google ने Doodle बनाकर लोगों को किया वोटिंग के लिए प्रोत्साहित

Realme 3 Pro के कैमरा सैम्पल्स देखें यहां, पढ़ें क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.