Move to Jagran APP

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

टेक कंपनी Vivo ने अपना लेटेस्ट हैंडसेट Vivo Y51 (2020) इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस डिवाइस में Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 02:04 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 02:04 PM (IST)
Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vivo S1 pro की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना लेटेस्ट हैंडसेट Vivo Y51 (2020) इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में Snapdragon 665 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं Vivo Y51 (2020) की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

loksabha election banner

Vivo Y51 (2020) की कीमत 

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन की कीमत 3,599,000 IDR (करीब 18,749 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Titanium Sapphire और Crystal Symphony कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Vivo Y51 (2020) को जल्द भारत में पेश करेगी और इसकी कीमत 20,000 रुपये कम रखी जाएगी। 

Vivo Y51 (2020) की स्पेसिफिकेशन    

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में Snapdragon 665 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।     

कैमरा

कंपनी ने Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का tertiary सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ओटीजी, ग्लोनेस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 188 ग्राम है। 

Vivo V20 Pro

आपको बता दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo V20 Pro को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है। Vivo V20 Pro 5G में 6.44 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में Snapdragon 765G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को 4,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो 33W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.