Move to Jagran APP

Vivo Y18 Series के दो नए फोन हुए लॉन्च, शुरुआती दाम 8 हजार रुपये से भी कम

वीवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo Y18 Series में दो नए फोन पेश किए हैं। Vivo Y18e को पिछले दिनों ही वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया था। हालांकि उस दौरान फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई थी। अब Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानकारी दे दी गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Sun, 05 May 2024 09:42 AM (IST)Updated: Sun, 05 May 2024 09:42 AM (IST)
Vivo Y18 Series के दोनों नए फोन दिखने में एक-जैसे लेकिन कीमत और स्पेक्स में हैं अलग

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए Y18 Series में नए फोन पेश किए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Y18e फोन पहले ही लिस्ट कर दिया था

loksabha election banner

हालांकि, फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई थी। अब कंपनी ने Vivo Y18 और Vivo Y18e की कीमत को लेकर जानकारियां दे दीं हैं।

Vivo Y18 और Vivo Y18e की कीमत

Vivo Y18 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लिस्ट किया है-

  • Vivo Y18 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये रखी गई है।
  • Vivo Y18 के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी गई है।

Vivo Y18e को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लिस्ट किया है-

  • Vivo Y18e के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी गई है।

Vivo Y18 और Vivo Y18e के स्पेक्स

प्रोसेसर- वीवो के दोनों नए फोन Helio G85 प्रोसेसर के साथ लाए गए हैं।

रैम और स्टोरेज- Vivo Y18 को 4GB LPDDR4X रैम औऱ 64GB/128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है।

Vivo Y18e फोन 4GB + 64 GB वेरिएंट के साथ LPDDR4X रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- Vivo फोन को 6.56 इंच LCD, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz तक रेजोल्यूशन के साथ लाया गया है।

बैटरी- वीवो के नए फोन 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग पावर के साथ लाया गया है।

कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Vivo Y18 को 50 MP + 0.08 MP रियर कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन को 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

वहीं, Vivo Y18e को 13 MP + 0.08 MP रियर कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन को 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

ओएस- वीवो का नया फोन Funtouch OS 14.0 ओएस पर रन करता है।

ये भी पढ़ेंः 5500mAh की बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V30e स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.