Move to Jagran APP

Vivo V21e 5G भारत में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, मिल रहा 2500 रुपए तक का कैशबैक, जानें डिटेल

Vivo V21e 5G में 4000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Vivo का दावा है कि यह केवल 30 मिनट में 0 से 72 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. फोन सिर्फ 7.67mm मोटा है और वजन 167 ग्राम है.

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 06:19 PM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 07:33 AM (IST)
Vivo V21e 5G भारत में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, मिल रहा 2500 रुपए तक का कैशबैक, जानें डिटेल
यह Vivo V21e की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo के लेटेस्ट V21e 5G को भारत में 5G सपोर्ट के साथ बजट फ्रेंडली ऑफरिंग के तौर पर लॉन्च किया गया है. फोन को सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है. ये दो रंग ऑप्शन में आता है. Vivo V21e 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन SoC पर काम करता है और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ डिजाइन किया गया है. आगे की तरफ, फोन में नॉच डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

loksabha election banner

भारत में Vivo V21e 5G 5जी की कीमत

8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए Vivo V21e 5G की कीमत 24,990 रुपए है. इसे डार्क Pearl और सनसेट जैज़ कलर में पेश किया गया है. फोन की सेल वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से पर ओपन कर दी गई है.

ऑफर्स और डिस्काउंट

कंपनी एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फूल-स्वाइप पेमेंट या EMI ट्रांजेक्शन लेने पर फ्लैट 2,500 रुपए का कैशबैक दे रही है. यह ऑफर केवल वीवो इंडिया स्टोर पर 30 जून तक वैध है. ग्राहक फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का एक अमेज़न वाउचर भी रिसीव कर सकते हैं.

Vivo V21e 5G 5जी स्पेसिफिकेशन

Vivo V21e 5G एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच OS 11.1 पर रन करता है. इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC और Mal G57 GPU के साथ आता है. यह 8GB LPDDR4x रैम (3GB तक सॉफ्टवेयर एक्सटेंशन सपोर्ट के साथ) और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए, Vivo V21e 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है. फ्रंट में, छोटे नॉच में f/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

कनेक्टिविटी 

वीवो वी21ई 5जी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड Wi-Fi, 5g, LTE, ब्लूटूथ, GPS और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. ऑनबोर्ड सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और ई-कंपास शामिल हैं. फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ-साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

बैटरी

Vivo V21e 5G में 4,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Vivo का दावा है कि यह केवल 30 मिनट में 0 से 72 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. फोन सिर्फ 7.67mm मोटा है और वजन 167 ग्राम है.

Written By - Mohini kedia


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.