Move to Jagran APP

TCL ने भारत पेश किए C725 और P725 वीडियो कॉल QLED 4K टीवी, यहां जानें ऑफर्स

TCL ने भारत में अपनी दो नई वीडियो कॉल QLED 4K टीवी लॉन्च की है जिसमें TCL C725 TCL P725 शामिल हैं। इन टीवी को 14 मई को लॉन्च किया गया था। टीवी को खरीदें वाले कस्टमर्स को मुफ्त साउंडबार टीसीएल वीडियो कॉल कैमरा 10% तक कैशबैक जैसे ऑफर्स मिलेगा।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 06:33 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 08:15 AM (IST)
TCL ने भारत पेश किए C725 और  P725 वीडियो कॉल QLED 4K टीवी, यहां जानें ऑफर्स
TCL C725 और P725 वीडियो कॉल QLED 4K टीवी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के रूप में अपनी पोजिशन को मजबूत करने के लिए स्मार्ट टीवी ब्रांड टीसीएल ने इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज पर TCL वीडियो कॉल QLED 4K टीवी C725 और टीसीएल वीडियो कॉल 4K टीवी P725 लॉन्च किए हैं। ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को पूर्वी दिल्ली में अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दें कि पहले 50 ग्राहकों को 14 से 30 मई के बीच आकर्षक अर्ली बर्ड ऑफर्स मिलेंगे, जिससे टीवी खरीदने का उनका अनुभव अधिक मजेदार, प्रोडक्टिव और कॉस्ट-इफेक्टिव बनाने के लिए टीसीएल साउंडबार (15,990 रुपये की कीमत), टीसीएल वीडियो कॉल कैमरा (2,990 रुपये की कीमत), और 10% तक कैशबैक शामिल है।

loksabha election banner

टीसीएल इंडिया के मार्केटिंग हेड विजय कुमार मिक्कीलिनेनी ने कहा कि यह हमारे लिए रोमांचक और नया अप्रौच है। इसके जरिये हम अपने ग्राहकों के और करीब आ रहे हैं। हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अपनी कैटेगरी में बेस्ट टीसीएल प्रोडक्ट अब इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज पर उपलब्ध हैं। ग्राहक प्रत्यक्ष रूप से अपने निकटतम ईपी स्टोर पर जा सकते हैं और हमारे स्मार्ट टीवी इनोवेशंस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

TCL वीडियो कॉल QLED 4K टीवी C725

भारत का पहला वीडियो कॉल QLED 4K टीवी TCL C725 एक नेक्स्ट जेन टीवी है, जो इमर्सिव ऑडियो-विज़ुअल अनुभव देने के लिए फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के साथ आता है। टीवी 4K QLED, डॉल्बी विजन, HDR 10+ और मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन (MEMC) के साथ एक्यूरेट, लाइफलाइक और रियलिस्टिक दृश्यों विजुअल के लिए इंटी्ग्रेटेड है। इसी तरह डॉल्बी एटमॉस और ONKYO-सर्टिफाइड साउंड सिस्टम जैसी एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ, टीवी बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव देता है। वीडियो कॉल कैमरा का पायोनियर फीचर यूजर्स को गूगल डुओ के माध्यम से सहज वीडियो कॉल करने में सक्षम बनाती है। यूजर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, आवाज और वीडियो नोट भेज सकते हैं, वह भी सिर्फ कुछ टैप करते हुए।

इसमें 7000+ एंड्रॉइड ऐप, 700,000+ टीवी शो और फिल्में, यूट्यूब और नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे प्रमुख स्ट्रीमिंग चैनल के साथ टीसीएल होम एंटरटेनमेंट सेंटर भी है। इसके अलावा टीसीएल होम कंट्रोल सेंटर, जो दो सबसे अलग फीचर्स के साथ आता है: मैगीकनेक्ट और स्क्रीन मिररिंग, जो मोबाइल को टीवी से जोड़ना आसान बनाता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए इसका उपयोग करते हुए पूरे स्ट्रीमिंग अनुभव को बढ़ाता है। टीसीएल वीडियो कॉल QLED 4K C725 में AiPQ इंजन, एंड्रॉयड 11 टीवी, डुअल-बैंड वाई-फाई और HDMI 2.1 भी है। इसके अलावा इसमें हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल 2.0 भी है, जो हैंड्स-फ्री कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट से जुड़ता है। ये टेक्नोलॉजी मिलकर टीवी देखने के पूरे अनुभव को बहुत बढ़ाती हैं। 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच में उपलब्ध, TCL वीडियो कॉल QLED 4K टीवी C725 क्रमशः 52,990, 61,990 और 82,990 रुपये में उपलब्ध है।

TCL वीडियो कॉल 4K टीवी P725

एंड्रॉयड 11 पर आधारित भारत का पहला स्मार्ट टीवी टीसीएल वीडियो कॉल 4K P725 अपने आप में एक अनूठा टीवी इनोवेशन है। इसमें गूगल डुओ से जुड़ा एक डिटैचेबल वीडियो कॉल कैमरा है। चाहे वह ऑनलाइन कक्षाएं हों या कॉन्फ़्रेंस कॉल यह सभी वीडियो इंटरैक्शन करता है। उपयोग में न होने पर यूजर आसानी से कैमरे को अनप्लग भी कर सकते हैं। TCL वीडियो कॉल 4K P725 भी गेम सेंटर के साथ आता है। एडवांस कंटेंट डिस्प्ले के लिए टीवी को डॉल्बी विजन, MEMC और टीसीएल चैनल 3.0 के साथ भी इंटिग्रेट किया गया है। यह साउंड आउटपुट के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है, जिससे टीवी देखने का पूरा अनुभव थिएटर में होने जैसा होता है। इसके अलावा हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल 2.0 के साथ TCL वीडियो कॉल 4K P725 यूजर्स को रिमोट को छुए बिना स्मार्ट टीवी पर कंटेंट स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। यूजर्स इस तकनीक से कमांड देकर ज्यादा सुविधाजनक और तेज रिस्पॉनस की उम्मीद कर सकते हैं। 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच में उपलब्ध, TCL वीडियो कॉल 4K P725 क्रमशः 36,990, 49,990 और 69,990 रुपये में उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.