Move to Jagran APP

Sony Smart TV Launch: Sony Bravia XR OLED A80K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, यहां जानें क्या है कीमत और खासियत

Sony ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी Bravia XR OLED A80K को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी में कॉग्निटिव प्रोसेसर XR और 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी की शुरुआती कीमत 279990 रुपये है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Fri, 22 Jul 2022 07:35 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jul 2022 07:35 PM (IST)
भारत में लॉन्च हुई Sony Bravia XR OLED A80K स्मार्ट टीवी PC- Sony

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोनी ने आज भारत में स्मार्ट टीवी की अपनी ब्राविया सीरीज में नए टीवी को जोड़ा है। कंपनी ने आज भारत में ब्राविया XR OLED A80K सीरीज के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए। ये नई स्मार्ट टीवी सीरीज कंपनी के कॉग्निटिव प्रोसेसर XR के साथ आती है, जिससे स्मार्ट टीवी की पिक्चर और साउंड क्वालिटी में काफी सुधार देखने को मिलता है।

loksabha election banner

सोनी का कहना है कि इनका अगली पीढ़ी का कॉग्निटिव प्रोसेसर XR इंसान के दिमाग की तरह सोचता है, जिसकी यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिलेगा और उनको अपने पसंदीदा कंटेंट को खोजने में आसनी होगी।

Sony Bravia XR OLED A80K सीरीज की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Sony Bravia XR OLED A80K सीरीज तीन वेरिएंट में आती है। इसके 65-इंच डिस्प्ले वाले XR-65A80K की कीमत 2,79,990 रुपये है, जबकि 77-इंच डिस्प्ले वाले XR-77A80K की कीमत 6,99,900 रुपये है। ये दोनों वेरिएंट 22 जुलाई, 2022 से भारत में बिक्री के लिए जाएंगे।
  • वहीं कंपनी ने मॉडल नंबर XR-55A80K और 55-इंच डिस्प्ले वाले तीसरा वेरिएंट के कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी है।

Sony Bravia XR OLED A80K सीरीज के स्पेसिफिकेशंस 

  • सोनी ब्राविया सीरीज की टीवी 77 इंच तक के OLED 4K 120Hz डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 3840 x 2160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन मिलता हैं।
  • यह टाइटेनियम ब्लैक के साथ मेटल फ्लश सरफेस के साथ आती हैं।
  • इनमें आपको कंपनी के कॉग्निटिव प्रोसेसर XR प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज है।
  • इसके अलावा इस सीरीज में डुअल डेटाबेस प्रोसेसिंग, XR 4K अपस्केलिंग और क्लैरिटी के लिए XR सुपर रिज़ॉल्यूशन है,
  • इसके साथ ही इस टीवी सीरीज में आपको रंग बढ़ाने के लिए लाइव कलर टेक्नोलॉजी, XR स्मूथिंग और XR TRILUMINOS PRO फंक्शनालिटी भी मिलती हैं।
  • Bravia XR OLED A80K स्मार्ट टीवी Google के Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
  • ऑडियो की बात करें तो Sony Bravia XR OLED A80K सीरीज के स्मार्ट टीवी तीन एक्चुएटर और दो सबवूफर के साथ आते हैं।
  • इनमें डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस डिजिटल सराउंड साउंड और 3डी सराउंड अपस्कलिंग के लिए सपोर्ट भी दिया गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.