Move to Jagran APP

Sony 85-inch BRAVIA XR X95K टीवी भारत में लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Sony ने भारत में अपनी नई टीवी Sony 85-inch BRAVIA XR X95K को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी का आकार 85-इंच है। नए 85-इंच टीवी की कीमत 699990 रुपये रखी गई है। आइये सोनी की इस नई टीवी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 08:50 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 08:50 PM (IST)
Sony 85-inch BRAVIA XR X95K टीवी भारत में लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
भारत में लॉन्च हुआ Sony 85-inch BRAVIA XR X95K टीवी PC- Sony

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony India ने भारत में एक नया प्रीमियम रेंज का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। नया 85 इंच का टेलीविजन BRAVIA XR X95K मिनी एलईडी सीरीज के अंतर्गत आता है। नए टीवी में Sony का “Cognitive Processor XR” है। मिनी एलईडी बैकलाइट को नियंत्रित करने के लिए नए टीवी में XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव मिलता है। आइये इस टीवी की खासियत के बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Sony BRAVIA XR-85X95K की कीमत

नए Sony BRAVIA XR-85X95K 85-इंच टीवी की कीमत 6,99,990 रुपये रखी गई है।ये स्मार्ट टीवी मंगलवार यानी आज से उपलब्ध होगी। नया ब्राविया मॉडल भारत के सभी सोनी सेंटर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध होगा।

Sony BRAVIA XR-85X95K के स्पेसिफिकेशंस

नया BRAVIA XR-85X95K टेलीविजन कॉग्निटिव प्रोसेसर XR के साथ आती है। यह टेलीविज़न XR बैकलाइट मास्टर ड्राइव तकनीक द्वारा नियंत्रित 4K मिनी एलईडी डिस्प्ले देता है। ब्राविया XR मिनी एलईडी टीवी में गहरे रंग और बेहतर कंट्रास्ट के लिए XR ट्रिलुमिनोस प्रो और एक्सआर कंट्रास्ट बूस्टर तकनीक भी मिलती है।

नया ब्राविया टीवी कम इमेज क्वालिटी के साथ भी बेहतर व्यूइंग अनुभव के लिए XR 4K अपस्कलिंग और XR OLEd मोशन क्लैरिटी के साथ आता है। 85X95K टेलीविजन में XR 4K अपस्केलिंग तकनीक भी मिलती है।

गेमिंग के लिए भी बेहतर है ये टेलीविजन

गेमिंग के लिए टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट है। यह स्मार्ट टीवी 4K 120fps, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), ऑटो HDR टोन और ऑटो गेम मोड को सपोर्ट करती है। इनपुट लैग को कम करने के लिए टीवी ऑटोमेटिकली गेम मोड में स्विच हो जाता है।

इस टीवी में BRAVIA Core ऐप, BRAVIA XR टीवी मूवी सर्विसेज प्री-लोडेड है, जो 5 करेंट रिलीज़ और क्लासिक ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को देखने और 12 महीने की असीमित स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है। इसमें ब्राविया XR तकनीक के साथ, प्योर स्ट्रीम और आईमैक्स एन्हांस्ड फीचर भी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.