Move to Jagran APP

Samsung ने लॉन्च किए Crystal 4K UHD और Unbox Magic 3.0 टीवी के कई मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung ने नई Crystal 4K UHD TV को 5 स्क्रीन साइज में पेश किया है। वहीं कंपनी ने Unbox Magic 3.0 रेंज को दो स्क्रीन साइज ऑप्शन में पेश किया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 04:27 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 04:27 PM (IST)
Samsung ने लॉन्च किए Crystal 4K UHD और Unbox Magic 3.0 टीवी के कई मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स
Samsung ने लॉन्च किए Crystal 4K UHD और Unbox Magic 3.0 टीवी के कई मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपनी 2020 स्मार्ट टीवी लाइन की Crystal 4k UHD और Unbox Magic 3.0 सीरीज का ऐलान किया है। Samsung ने नई Crystal 4K UHD TV को 5 स्क्रीन साइज में पेश किया है। वहीं कंपनी ने Unbox Magic 3.0 रेंज को दो स्क्रीन साइज ऑप्शन में पेश किया है।

loksabha election banner

Crystal 4K UHD TV कीमत और उपलब्धता

  • 43 इंच वेरिएंट की कीमत - 44,400 रुपए
  • 50 इंच वेरिएंट की कीमत - 60,900 रुपए
  • 55 इंच वेरिएंट की कीमत - 67,900 रुपए
  • 65 इंच वेरिएंट की कीमत - 1,32,900 रुपए
  • 75 इंच वेरिएंट की कीमत - 2,37,900 रुपए

इन स्मार्ट टीवी के सभी मॉडल को देशभर के सभी Samsung रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीद सकेंगे।

UnBox Magic 3.0 की कीमत और उपलब्धता

32 इंच Unbox Magic 3.0 मॉडल - 20,900 रुपए

43 इंच Unbox Magic 3.0 मॉडल - 41,900 रुपए

ऑफर

कंज्यूमर इन दोनों प्रोडक्ट की खरीद पर My Samsung My EMI ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 990 रुपए की शुरुआती EMI पर खऱीद सकते हैं, जबकि 32 इंच और 49 इंच वाले स्मार्ट टीवी के मॉडल को 1,990 रुपए की EMI पर खरीद सकेंगे। इसके अतिरिक्त HDFC बैंक, ICICI बैंक, Fedral Bank, SBI के कार पर सभी मॉडल पर 10 फीसदी कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। यह सभी टीवी दो साल की वारंटी और एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी और पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ आती हैं।

क्या होगा खास?

2020 स्मार्ट टीवी की रेंज मल्टीपल वॉयस असिस्टेंट जैसे Samsung के Bixby और Amazon Alexa को सपोर्ट करेगा। इसके अतिरिक्त नई स्मार्ट टीवी के मॉडल पर्सनल कंप्यूटर, कंटेंट गाइड, म्यूजिक सिस्टम और ऑटो हॉट-स्पॉट, लाइव कॉस्ट और होम क्लाउड को सपोर्ट करेगा।

2020 Crystal 4K UHD सीरीज

Crystal 4K UHD सीरीज 3 साइड बेजेल-लेस डिजाइन में आती है। साथ ही इसमें ड्यूल एलईडी डिस्पले मिलता है। यह टीवी मल्टी व्यू फीचर के साथ आती है। मतलब एक वक्त में एक ही स्क्रीन पर दो अलग-अलग कंटेंट देखे जा सकते हैं। साथ ही अलग साउंड आउटपुट भी मिलता है। एक साउंड आउटपुट को टीवी के स्पीकर से सुना जा सकता है, जबकि दूसरे के लिए ब्लूटूथ स्पीकर का सहारा लेना होगा। इसके अलावा Samsung की यह टीवी एंबिडेंट मोड, टॉप व्यू, क्लीन केबल सॉल्यूशन, एडॉप्टिव साउंड क्वलिटी फीचर के साथ आती है।

(Written By- Saurabh Verma) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.