Move to Jagran APP

Samsung के दो शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 10,999 रुपये, 6000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स

सैमसंग ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Samsung galaxy M13 को लॉन्च कर दिया है । इस सीरीज में दो स्मार्टफोन -Samsung Galaxy M13 4G और Samsung Galaxy M13 5G शामिल है। Galaxy M13 सीरीज के स्मार्टफोन को आप 10999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Thu, 14 Jul 2022 12:58 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jul 2022 12:58 PM (IST)
Samsung  के दो शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 10,999 रुपये, 6000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स
Samsung Galaxy M13 और Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने भारत में अपने M सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को आज यानी 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Samsung Galaxy M13 4G और Samsung Galaxy M13 5G शामिल है। जहां Galaxy M13 4G में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, वहीं 5G मॉडल में आपको 6.5 इंच का FHD+डिस्प्ले दिया गया है। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

loksabha election banner

Samsung Galaxy M13 सीरीज की कीमत

  • Samsung Galaxy M13 4G के 4GB रैम+64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।
  • वहीं अगर Samsung Galaxy M13 5G मॉडल की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
  • Galaxy M13 5G और Galaxy M13 को आप Samsung.com, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 23 जुलाई से खरीद सकेंगे। यह दोनों स्मार्टफोन तीन कलर आप्शंस- एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन में उपलब्ध होंगे।
  • सैमसंग इन फोन के लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 1,000 तत्काल छूट दे रहा है।

Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • Samsung Galaxy M13 5G में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD + डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 400nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4 पर काम करता है।
  • फोन के 5G मॉडल में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 6GB तक रैम के साथ आता है। इस फोन में सैमसंग रैम प्लस फीचर मिलता है , जिससे रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।

  • फोटो और वीडियो के लिए, Galaxy M13 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर होता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन 5MP का फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन में 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।इस फोन का डाइमेंशन 164.5x76.5mm, मोटाई 8.8mm और वजन 195 ग्राम है।

Samsung Galaxy M13 के स्पेसिफिकेशंस

  • Samsung Galaxy M13 में 6.6 इंच का फुल-HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 480nits ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में Exynos 850 प्रोसेसर है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Galaxy M13 4G में भी आपको सैमसंग रैम प्लस फीचर मिलता है , जिससे रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।

  • गैलेक्सी M13 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन का डाइमेंशन 165.4x76.9mm, मोटाई 9.3mm और वजन 207 ग्राम है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.