Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Chromebook 2 लैपटॉप हुआ लॉन्च, मिलेगा 10th जनरेशन का इंटेल CPU, जानें कीमत

Samsung का नया लैपटॉप Galaxy Chromebook 2 लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक 2 की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 12:44 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 12:44 PM (IST)
Samsung Galaxy Chromebook 2 लैपटॉप हुआ लॉन्च, मिलेगा 10th जनरेशन का इंटेल CPU, जानें कीमत
Samsung Galaxy Chromebook 2 लैपटॉप की फोटो सैमसंग न्यूज रूम से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपना नया लैपटॉप Galaxy Chromebook 2 अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप का डिजाइन आकर्षक है और यह USI यानी यूनिवर्सल स्टाइलस इनिशिएटिव को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर के साथ 45.5Wh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं जानते हैं गैलेक्सी क्रोमबुक 2 की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...    

loksabha election banner

Samsung Galaxy Chromebook 2 लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Chromebook 2 लैपटॉप में 13.3 इंच का क्यूएलईडी एफएचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में 2X 5W के स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। 

बैटरी और कनेक्टिविटी 

सैमसंग ने नए गैलेक्सी क्रोमबुक 2 लैपटॉप में 45.5Wh की बैटरी दी है। साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 1.23 किलोग्राम है। 

Samsung Galaxy Chromebook 2 लैपटॉप की कीमत 

Samsung Galaxy Chromebook 2 लैपटॉप की कीमत 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपये) है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस डिवाइस को कब तक भारत में पेश किया जाएगा। 

Galaxy Book S लैपटॉप

बता दें कि सैमसंग ने Galaxy Book S लैपटॉप को पिछले साल जून में लॉन्च किया था। Galaxy Book S (2020) में 13.3 इच फुल एचडी टच डिस्पले दिया गया है। जिसका ब्राइटनेस 600 nits होगा। साथ ही इसमें 10 प्वाइंट मल्टी टच और 1020/1080 पिक्सल रेज्यल्यूशन मिलेगा। लैपटॉप में 1 टीबी का माइक्रोएसडी सपोर्ट दिया गया है। Galaxy Book S में 1MP का वेब कैमरा दिया गया है और इसमें Window Hello sign-in के साथ फिंगरप्रिंट सपोर्ट दिया गया है। यह लैपटॉप Window 10 Home/pro ओएस दिया गया है।

लैपटॉप में intel Core प्रोसेसर के साथ Intel Hybrid टेक्नोलॉजी दी गई है और इसमें Intel UHD ग्राफिक्स सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप Wi-Fi 6 और always on LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा। लैपटॉप में AKG और Doly Atmos टेक्नोलॉजी ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर दिया गया। इस लैपटॉप का डायमेंशन 305.2/203.2/6.2 होगा। साथ ही इसका वजह 950 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के तौर पर लैपटॉप में 4जी LTE, Wi-Fi 6 802, ब्लूटूथ 5.0 और डुअल USB-C सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 42Wh की बैटरी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.