Move to Jagran APP

Samsung Galaxy Buds Pro लॉन्च, मिलेंगी ये कमाल की खूबियां, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Buds Pro इंटेलिजेंस एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आएगा। इसमें टू-वे स्पीकर सिस्टम दिया गया है। साथ ही इयरबड्स में 360 डिग्री साउंड मोशन इंटेलिजेंस सिस्टम और Al Algorithm का सपोर्ट मिलेगा। यह इयरबड्स कई तरह के कॉलिंग मोड के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 09:06 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 09:06 AM (IST)
Samsung Galaxy Buds Pro लॉन्च, मिलेंगी ये कमाल की खूबियां, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Galaxy Buds Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Buds Pro को लॉन्च कर दिया गया है। Galaxy Buds Pro की कीमत 199 डॉलर (करीब 14,500 रुपये) है। इसकी बिक्री सेलेक्टेड मार्केट में 15 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगी।  यह तीन कलर ऑप्शन Phantom Violet, Phantom Black और Phantom Silver में आएगा। Galaxy Buds Pro की भारतीय कीमत का खुलासा नही हुआ है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसे 20,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। 

loksabha election banner

क्या होगा खास

यह इंटेलिजेंस एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आएगा। इसमें टू-वे स्पीकर सिस्टम दिया गया है। साथ ही इयरबड्स में 360 डिग्री साउंड, मोशन इंटेलिजेंस सिस्टम और Al Algorithm का सपोर्ट मिलेगा। यह इयरबड्स कई तरह के कॉलिंग मोड के साथ आएगा। Galaxy Buds pro डिवाइस को पहचान सकता है आप सिंपल टैप करके एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में मूव कर सकते हैं। इसमें 2mm vent मिलेंगे। इसे पहनकर आराम से दौड़ सकते हैं। Galaxy Buds Pro के कुछ फीचर्स Apple Air Pods Pro की तरह हैं। साथ ही इसकी टक्कर भी Apple Air Pods Pro से मानी जा रही है। इसमें एक खास ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गाय है, जिससे अगर आप वीडियो देखने वक्त नजरों को वीडियो से हटाते हैं, तो वीडियो रुक जाएगा। 

 बैटरी लाइफ 

Galaxy Buds Pro में 11mm वूफर और 6.5mm का ट्वीटर दिया गया है। इसका वजन 44.9 ग्राम है। इसमें तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं जिनमें से दो बाहर की तरफ और एक अंदर की तरफ है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इयरबड्स को पावर देने के लिए 61mAh की बैटरी दी गई है। इसके चार्जिंग केस में 472mA की बैटरी दी गई है। Galaxy Buds Pro को ANC सपोर्ट के साथ 5 घंटे तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि ANC ऑफ रहने पर 8 घंटों तक इस्तेमाल कर पाएंगे। केस चार्जिंग में 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.