Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A8 Star भारत में लॉन्च, 24MP फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम है खासियत

सैमसंग ने वनप्लस को टक्कर देने भारत में 34,990 रुपये की कीमत में पेश किया Galaxy A8 Star

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 24 Aug 2018 04:29 PM (IST)Updated: Fri, 24 Aug 2018 04:29 PM (IST)
Samsung Galaxy A8 Star भारत में लॉन्च, 24MP फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम है खासियत
Samsung Galaxy A8 Star भारत में लॉन्च, 24MP फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम है खासियत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग ने चीन में पिछले महीने Galaxy A9 Star लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन को Galaxy A8 Star के नाम से भारत में पेश कर दिया है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिवली 27 जून से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। यह केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। कीमत के आधार पर भारतीय मार्केट में इस फोन की सीधी टक्कर वनप्लस 6 से होगी।

loksabha election banner

Samsung Galaxy A8 Star के फीचर्स:

इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6.28 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2220 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इस फोन में बिक्सबी बटन दिया गया है। मेटल फ्रेम से बना यह फोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें Kryo 260 COU और एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है जिसपर सैमसंग एक्सपीरियंस की स्कीन दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर सेंसर f/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच बैटरी से लैस है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सैमसंग पे भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Oneplus 6 के फीचर्स:

इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। इस फोन में 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने का काम 3300 एमएएच की बैटरी करेगी।

यह भी पढ़ें:

फेसबुक और ट्विटर ने बंद किए सैकड़ों फर्जी खाते, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

5000 रुपये से कम कीमत में Lava Z60s लॉन्च, मिल रहा 2200 रुपये का Instant Cashback

Samsung Galaxy Note 9 को 21350 रुपये में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.