Move to Jagran APP

टच पैनल के साथ Samsung का शानदार Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung ने भारत में Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज लॉन्च कर दिया है। इस फ्रिज में टच पैनल दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स कूलिंग सेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं Samsung Digi Touch Cool 5in1 की कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 10:26 AM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 10:26 AM (IST)
टच पैनल के साथ Samsung का शानदार Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
Samsung Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज की फोटो सैमसंग इंडिया न्यूज रूम से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने भारत में अपना सबसे खास Samsung Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज लॉन्च कर दिया है। इस फ्रिज में टच पैनल दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स कूलिंग सेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को नए फ्रिज में पावर कूल, ईको मोड और ब्लैकआउट नोटिफिकेशन जैसे शानदार फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से...

loksabha election banner

Samsung Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज के खास फीचर

Samsung Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर कूलिंग मोड दिया गया है। इस मोड के जरिए फ्रिज 53 प्रतिशत ज्यादा तेजी से बर्फ बनाता है। इसके साथ ही फ्रिज में ऑटो एक्सप्रेस कूलिंग मोड मिलेगा। बिजली कटने के बाद जब फ्रिज का तापमान 9 ड्रिग्री से ज्यादा हो जाएगा, तो यह फीचर एक्टिवेट हो जाता है और यह फ्रिज में रखे खाने के सामान, सब्जियों समेत अन्य चीजों को खराब होने से बचाता है।     

Samsung Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज की कीमत

Samsung Digi Touch Cool 5in1 फ्रिज की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है। यह फ्रिज Delight, Blossom, Marble White और Twirl कलर पैटर्न में उपलब्ध है। इस रेफ्रिजरेटर को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।  

पिछले साल लॉन्च हुआ दही बनाने वाला फ्रिज 

आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल की शुरुआत में Curd Maestro रेफ्रीजरेटर लॉन्च किया था।  Curd Maestro रेफ्रीजरेटर एक अलग इनोवेशन है। यह दही बनाने की प्रक्रिया को आसान करता है। अगर आप घर पर दही बना रहे हैं तो काफी समय लेती है। दही को सॉफ्ट तरीके से जमने के लिए करीब 5 से 6 घंटे लगते हैं। वहीं, उसे गाढ़े तरीके से जमने के लिए इससे ज्यादा समय लगता है। ऐसे में यह रेफ्रीजरेटर आपकी इस समस्या को खत्म कर देता है।

यह न सिर्फ दही बनाता है बल्कि उसे स्टोर भी करता है। Curd Maestro रेफ्रीजरेटर स्मार्ट कनवर्टिबल 5 इन 1 ट्विन कूलिंग तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसे 244 लीटर, 265 लीटर, 341 लीटर और 336 लीटर क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसमें पांच मोड दिए गए हैं। पहला नॉर्मल, दूसरा एक्सट्रा शॉपिंग, तीसरा वेकेशन, चौथा सीजनल और पांचवा होम अलोन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.