Move to Jagran APP

Realme ने पेश किया Realme C35 का नया वेरिएंट, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Realme ने अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme C35 के ने वेरिएंट को पेश किया है। फोन के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है। इस फोन को आप 8 July दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme.com के जरिए खरीद सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Thu, 07 Jul 2022 07:48 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jul 2022 07:48 PM (IST)
Realme ने पेश किया Realme C35 का नया वेरिएंट, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Realme C35 का नया वेरिएंट आया सामने, जानें फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने इस साल मार्च में अपना बजट स्मार्टफोन - Realme C35 भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। मार्च में कंपनी ने स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए, जिसमें 4GB+64GB और 4GB+128GB शामिल हैं। अब स्मार्टफोन निर्माता ने स्मार्टफोन का 6GB+128GB वेरिएंट पेश किया है। यह C सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRI) टेक्नोलॉजी शामिल है, जो एक आसान उपयोगकर्ता अनुभव के लिए बेहतर प्रोसेसिंग देता है।

loksabha election banner

Realme C35 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत

  • Realme C35 के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। कस्टमर्स स्मार्टफोन को 8 जुलाई से फ्लिपकार्ट और Realme.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  • यह स्मार्टफोन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

Realme C35 6GB+128GB वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस

  • Realme C35 में 1080x2408 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच FHD + डिस्प्ले मिलता है।
  • Realme C35 में एक राइट-एंगल बेजल डिजाइन है, जिसकी मोटाई 8.1mm है और इसका वजन 189ग्राम है। यह अपने प्राइस सैगमेंट में सबसे हल्का और सबसे पतला फोन है।
  • स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • इस बजट स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Realme C35 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अधारित Realme UI पर काम करता है,
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP तक का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और VGA B&W पोर्ट्रेट सेंसर है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर भी दिया गया है।
  • Realme C35 स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.