Move to Jagran APP

Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर हुआ लॉन्च, मिड रेंज के डिवाइसेज में होगा इस्तेमाल

Qualcomm ने मिड और बजट रेंज के 5G डिवाइसेज के लिए एक और प्रोसेसर SD690 5G को लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ Nokia 7.3 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 03:12 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 03:15 PM (IST)
Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर हुआ लॉन्च, मिड रेंज के डिवाइसेज में होगा इस्तेमाल
Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर हुआ लॉन्च, मिड रेंज के डिवाइसेज में होगा इस्तेमाल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस साल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए 5G पसंदीदा फीचर बना हुआ है। लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने 5G डिवाइसेज लॉन्च किए हैं। ज्यादातर डिवाइसेज Qualcomm Snapdragon 865 SoC, Snapdragon 765G, MediaTek Dimensity 800, Dimensity 1000 जैसे प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए हैं। प्रीमियम डिवाइसेज के लिए OEM's SD865 प्रेफर कर रहीं हैं। जबकि मिड रेंज के लिए SD765 5G प्रोसेसर मैन्युफैक्चर्रस की पहली पसंद हैं। OnePlus, Motorola, Realme, OPPO, Xiaomi ने इस साल अपने फ्लैगशिप 5G डिवाइसेज को SD865 SoC के साथ लॉन्च किए हैं।

loksabha election banner

Qualcomm ने मिड और बजट रेंज के 5G डिवाइसेज के लिए एक और प्रोसेसर SD690 5G को लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ Nokia 7.3 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। कई मिड रेंज के स्मार्टफोन्स में SD600 सीरीज के प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाते हैं। वहीं, SD700 सीरीज के प्रोसेसर मिड और अपर मिड रेंज के डिवाइसेज में इस्तेमाल किए जाते हैं। जबकि, SD800 सीरीज को मुख्य तौर पर फ्लैगशिप डिवाइसेज में इस्तेमाल किया जाता है।

SD690 5G प्रोसेसर की बात करें तो इसे 20,000 से 30,000 रुपये की प्राइस रेंज वाले 5G स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किया गया है। Google Pixel 3a, Redmi Note 7 Pro, Motorola One Zoom जैसे स्मार्टफोन्स SD600 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आते हैं। SD690 चिपसेट प्रोसेसर की बात करें तो ये X51 5G मॉडम को सपोर्ट करात है जो NSA और SA दोनों मोड्स को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें डायनैमिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यूजर्स को 2.5Gbps तक की डाउनलिंक स्पीड मिल सकती है। साथ ही, ये प्रोसेसर Sub 6GHz 5G स्पेक्ट्रम को सपोर्ट करेगा।

यह 2GHz ऑक्टा कोर CPU के साथ आता है जो दो Cortex A77 और छः Cortex A55 कोर को सपोर्ट करता है। इसमें ग्राफिकल परफॉर्मेंस के लिए Adreno 619L GPU दिया गया है। यह प्रोसेसर SD675 प्रोसेसर के मुकाबले 20 फीसद बेहतर परफॉर्म करेगा। साथ ही, ये 120Hz रिफ्रेश रेट वाले FHD+ डिस्प्ले को सपोर्ट कर सकता है। जिसकी वजह से यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। ये SD675 के मुकाबले 70 फीसद बेहतर AI गेमिंग परफॉर्मेंस देता है। इस प्रोसेसर के साथ HMD Global (Nokia), Motorola, LG, Sharp, TCL और WingTech जैसे मैन्युफैक्चरर्स साल की दूसरी छमाही में अपने डिवाइसेज लॉन्च करेंगे।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.