Move to Jagran APP

Poco F4 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिल रही 4000 रुपये की छूट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Poco F4 5G Launch Poco F4 5G स्मार्टफोन की पहली बिक्री 27 जून 2022 को शुरू होगी। फोन नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 23 Jun 2022 06:37 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:26 AM (IST)
Poco F4 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिल रही 4000 रुपये की छूट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Photo Credit - Poco F4 5G File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco F4 5G Launched: Poco F4 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो गई है। फोन को 64MP ट्रिपल कैमरा, 4,500mAh बैटरी और 67W Sonic चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन अल्ट्रा-थिन 7.7mm अल्ट्रा-थिन डिजाइन में पेश किया गया है। फोन में 10 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है।

loksabha election banner

कीमत

Poco F4 5G को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वही 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में आएगा।

इंट्रोडक्ट्री प्राइस

हालांकि इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर Poco F4 5G की खरीद पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें से SBI कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है। जबकि 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Poco F4 5G की खरीद पर 2 माह का YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 1 साल तक Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

कब शुरू होगी बिक्री

Poco F4 5G स्मार्टफोन की पहली बिक्री 27 जून 2022 को शुरू होगी। फोन नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Poco F4 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 120Hz एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मदद से 30Hz, 60Hz और 120Hz के बीच स्विच कर पाएंगे। फोन 360Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया जाएगा। फोन डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। Poco F4 5G स्नैपड्रैगन 870 सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 3.2GHz चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन नई लिक्विड-कूल टेक्नोलॉजी 2.0 और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। Poco F4 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ आएगा। फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Poco F4 5G में 4,500mAh की बैटरी है, जो सबसे बड़ी नहीं है। हालांकि, पोको फोन में 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट कर रहा है। ब्रांड का दावा है कि फोन को 0-100 फीसदी से ऊपर जाने में सिर्फ 38 मिनट का समय लगता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.