Move to Jagran APP

OPPO Reno Ace: इसमें है 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Reno Ace के साथ ही कंपनी ने एक और स्मार्टफोन OPPO K5 को भी चीन में लॉन्च कर दिया है...

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 02:00 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 09:42 PM (IST)
OPPO Reno Ace: इसमें है 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno Ace: इसमें है 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP कैमरा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO ने चीन में आयोजित एक इवेंट में आज अपने दो नए स्मार्टफोन OPPO Reno Ace और OPPO K5 को लॉन्च कर दिया है। जहां OPPO K5 कंपनी का बजट रेंज डिवाइस है, वहीं OPPO Reno Ace को प्रीमियम रेंज में पेश किया गया है और इसका सबसे खास फीचर 65W SuperVOOC Flash Charge सपोर्ट है। जो कि केवल 26 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने अन्य बाजारों में इन फोन्स के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही OPPO Reno Ace भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। 

loksabha election banner

OPPO Reno Ace की कीमत पर नजर डालें तो इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB मॉडल की कीमत RMB 3,199 लगभग Rs 31,000 है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3,399 करीब Rs 33,000 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत MB 3,799 लगभग Rs 37,999 है। इसके साथ ही कंपनी ने एक introductory offer भी पेश किया है जिसके तहत Reno Ace के बेस वेरिएंट को RMB 2,999 करीब Rs 30,000 में और 8GB रैम + 256GB वेरिएंट को RMB 3,199 लगभग Rs 32,000 में खरीद सकते हैं। 

OPPO K5 को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें एंट्री लेव वेरिएंट में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत RMB 1,899 लगभग Rs 18,000 है। जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,099 लगभग Rs 20,000 है। वहीं 8GB रैम + 256GB मॉडल 2,499 लगभग Rs 24,000 में उपलब्ध होगा। जिसे चीन में 17 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

OPPO Reno Ace के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Reno Ace में 90Hz refresh rate के साथ 6.5 इंच का 1080p OLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 65W Super VOOC fast चार्जिंग तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। जबकि 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। 

OPPO K5 के स्पेसिफिकेशन्स

OPPO K5 में वॉटरड्रॉप नॉच और Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का OLED स्क्रीन दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और ये फोन गेमिंग सेंट्रिक Snapdragon 730G चिपसेट पर काम करता है। फोन की स्टोरेेज का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस हैं। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.