Move to Jagran APP

32MP सेल्फी कैमरा के साथ Oppo Reno 6 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 14 Jul 2021 04:27 PM (IST)Updated: Wed, 14 Jul 2021 04:27 PM (IST)
32MP सेल्फी कैमरा के साथ Oppo Reno 6 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
यह Oppo Reno 6 5G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने लंबे समय से चर्चा में बने ओप्पो रेनो 6 5G (Oppo Reno 6 5G) स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है और इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नए डिवाइस में कुल चार कैमरे सहित फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,300mAh की बैटरी मिलेगी। आइए Oppo Reno 6 5G की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं...

loksabha election banner

Oppo Reno 6 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, टच सैम्पलिंग रेट 180Hz और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Oppo Reno 6 5G का कैमरा

कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो डिस्प्ले के लेफ्ट कॉर्नर में स्थित है।

Oppo Reno 6 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी

Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 65W सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Oppo Reno 6 5G के अन्य फीचर्स 

अन्य फीचर्स की बात करें तो Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस फोन का वजन 182 ग्राम है।

Oppo Reno 6 5G की कीमत

कंपनी ने Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये रखी है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Aurora और Stellar ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस को 29 जुलाई से फ्लिपकार्ट (Flipkart), रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital), विजय सेल (Vijay Sales), क्रोमा (Chroma) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को ओप्पो रेनो 6 की खरीदारी करने पर HDFC बैंक की ओर से 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर दिए जाएंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.