Move to Jagran APP

Oppo का पहला टैब Oppo Pad Air और इयरबड्स Oppo Enco X2 लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

ओप्पो की तरफ से काफी इंतजार के बाद आखिरकार अपने पहले टैबलेट Oppo Pad Air को लॉन्च कर दिया गया है। साथ ही Oppo Enco X2 इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। साथ ही Oppo Reno 8 5G और Oppo Reno 8 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 18 Jul 2022 07:05 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jul 2022 07:05 PM (IST)
Oppo का पहला टैब Oppo Pad Air और इयरबड्स Oppo Enco X2 लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
Photo Credit - Oppo Pad Air and Oppo Enco X2

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो (Oppo) का पहला टैबलेट Oppo Pad Air भारत में लॉन्च हो गया है। Oppo Pad Air के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 128GB वेरिएंट 19,999 रुपये में आएगा। Oppo Pad Air की बिक्री 23 जुलाई 2022 से शुरू होगी। Oppo टैब के साथ ही Oppo Enco X2 इयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसकी बिक्री 25 जुलाई 2022 से शुरू होगी।

loksabha election banner

Oppo Pad Air टैब में क्या होगा खास

यह इंडस्ट्री फर्स्ट सनसेट Dune 3D टेक्सचर टैबलेट है। टैबलेट ऑल मेटल बॉडी में आएगा। टैब अल्ट्रा स्लिम, लाइटवेट बॉडी में आएगा। टैब की थिकनेस 6.94mm है। जबकि वजन 440 ग्राम है। Oppo Pad Air को दो स्टोरेज ऑप्शन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही 4 जीबी रैम और 128 जीबजी स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। टैब 3 जीबी एक्सपैंडेबल रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 512 जीबी TF कार्ड सपोर्ट मिलता है। टैब एंड्रॉइड 12 बेस्ड 121. पर काम करेगा। टैब को Oppo Life Smart Stylus पेन के साथ पेश किया गया है।

Oppo Pad Air के स्पेसिफिकेशन्स 

टैबलेट में 10.36 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। इसकास्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.5 फीसद होगा। टैब में चार स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर टैबलेट में 6nm प्रोसेस Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। टैब में 7,100mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। टैब में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट दिया गया है।

OPPO Enco X2 के स्पेसिफिकेशन्स 

OPPO Enco X2 फ्लैगशिप TWS इयरबड्स इंडस्ट्री लीडिंग एएनसी सपोर्ट के साथ आएगा। इयरबड्स अपने सेगमेंट का पहला डॉल्बी एटमॉस Binaural रिकॉर्डिंग वाला इयरबड्स होगा, जो कि नेक्स्ड जनरेशन सुपर डायनमिक इन्हैंस इंजन (SuperDBEE) acoustic system के साथ आएगा। Enco X2 इयरबड्स में 45dB डेप्थ और 4000Hz विड्थ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ फ्लैगशिप ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा।

इयरबड्स में 11mm डायनमिक ड्राइवर के साथ 6mm प्लेनर डायाफ्रेम सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 20Hz से 40kHz फ्रिक्वेंसी रेस्पांस मिलेगा। इयरबड्स ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिलेगा। इयरबड्स में सिंगल चार्ज में 5 घंटे का प्ले टाइम मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.