Move to Jagran APP

8 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Nubia Z18 लॉन्च, जानें कीमत

इस फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 16 और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 04:39 PM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 09:42 AM (IST)
8 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Nubia Z18 लॉन्च, जानें कीमत
8 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Nubia Z18 लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Nubia Z18 Mini के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने चीन में Nubia Z18 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 29,000 रुपये होगी। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 34,600 रुपये होगी। इस फोन का स्टारी एडिशन ब्लू कलर में पेश किया गया है। यह 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 3599 चीनी युआन यानी करीब 37,700 रुपये है।

loksabha election banner

Nubia Z18 के फीचर्स:

इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.8 फीसद है। इसमें 6 इंच का इनफिनिटी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 GPU दिया गया है। इसे 64 और 128 जीबी की स्टोरेज विकल्प के साथ आते हैं। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर नूबिया यूआई 6.0 की स्कीन दी गई है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा f/1.6 अपर्चर, OIS, EIS और AI सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह f/2.0 अपर्चर और एआई पोट्रेट मोड से लैस है। इसमें 3450 एमएएच नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो नियोचार्ज 2.5 को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इसके अलावा अभी हाल ही में मोटोरोला ने भी अपना नया फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया था। स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें दमदार 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

इसके फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

www.jagran.com/technology/latest-launch-motorola-p30-note-launched-with-powerful-5000-mah-battery-18387365.html

यह भी पढ़ें:

सैमसंग इसी साल लॉन्च कर सकता है Foldable Phone, जानें कैसे करेगा काम

Teacher's Day 2018: Google ने बनाया अनोखा डूडल, जानें Google-doodle से जुड़ी खास बातें

इस ऐप से बिजली बिल का भुगतान करने पर मिल रहा बड़ा कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.