Move to Jagran APP

Microsoft Surface Pro 8 लैपटॉप से उठा पर्दा, Slim Pen 2 के साथ मिलेगा दमदार बैटरी का सपोर्ट

Microsoft Surface Pro 8 लैपटॉप ने ग्लोबल बाजार में दस्तक दे दी है। इस लैपटॉप में 13 इंच का डिस्प्ले है जिसे किकस्टैंड की मदद से किसी भी एंगल पर करके आसानी से कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा लैपटॉप के साथ Slim Pen 2 का सपोर्ट मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 08:58 AM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 08:58 AM (IST)
Microsoft Surface Pro 8 लैपटॉप से उठा पर्दा, Slim Pen 2 के साथ मिलेगा दमदार बैटरी का सपोर्ट
Microsoft Surface Pro 8 लैपटॉप की फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft Surface Pro 8: टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने लंबे समय से चर्चा में बने सरफेस प्रो 8 (Microsoft Surface Pro 8) लैपटॉप को आखिरकार अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप का इस्तेमाल टैबलेट के रूप में किया जा सकता है। इसके साथ Slim Pen 2 का सपोर्ट दिया जाएगा। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 8 लैपटॉप में 13 इंच की स्क्रीन और 11th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा लैपटॉप में थंडरबोल्ट 4 और दमदार बैटरी दी गई है।

prime article banner

Microsoft Surface Pro 8 की स्पेसिफिकेशन

Microsoft Surface Pro 8 विंडोज 11 (Windows 11) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 13 इंच का पिक्सल सेंस डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2,880×1,920 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें डायनेमिक रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। इस लैपटॉप में डॉल्बी विजन और एडेप्टिव कलर तकनीक के साथ-साथ बिल्ट-इन किकस्टैंड और Slim Pen 2 का सपोर्ट मिलेगा।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Microsoft Surface Pro 8 लैपटॉप में 11th जनरेशन के Intel Core i3/i5/i7 प्रोसेसर दिए गए हैं। इसमें 32GB रैम और 1TB NVMe एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में 10MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यूजर्स इस कैमरे के जरिए 1080p रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट ए, थंडरबोल्ड 4, 2 यूएसबी टाईप-सी और एक चार्जिंग प्वाइंट मिलेगा। वहीं, इस लैपटॉप की बैटरी सिंगल चार्ज में 16 घंटे का बैकअप देती है।

Microsoft Surface Pro 8 की कीमत

Microsoft Surface Pro 8 लैपटॉप की कीमत 1,100 डॉलर यानी करीब 81,265 रुपये रखी गई है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस लैपटॉप को भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस प्रो 8 लैपटॉप के अलावा सरफेस गो 3 (Surface Go 3) लैपटॉप को भी पेश किया है। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 29,479 रुपये) रखी गई है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 3 लैपटॉप में 10.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 3: 2 है। इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा लैपटॉप के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा।

कंपनी ने Microsoft Surface Go 3 लैपटॉप में Intel Pentium Gold 6500Y प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी दी है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए LTE और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.