Move to Jagran APP

Microsoft Surface Go 2, Surface Book 3 भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Microsoft Surface Go 2 और Surface Book 3 को विंडो 10 पर पेश किया गया है। ये डिवाइस 8th-Gen Intel Core M प्रोसेसर पर काम करते हैं। कंपनी का दावा है कि डिवाइस में उपयोग की गई बैटरी 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 03:27 PM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 03:39 PM (IST)
Microsoft Surface Go 2, Surface Book 3 भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft ने भारतीय बाजार में Surface Go 2 टैबलेट और Surface Book 3 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इन डिवाइसेज से इसी साल मई में पर्दा उठाया था हालांकि, उस दौरान इसकी उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इन्हें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। Microsoft Surface Go 2 टैबलैट 10 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है। जबकि Surface Book 3 को दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से...

loksabha election banner

Microsoft Surface Go 2 की कीमत

Microsoft Surface Go 2 की भारतीय कीमत पर नजर डालें तो इसके Intel Core M3 प्रोसेसर पर आधारित मॉडल की कीमत 47,599 रुपये है। जबकि Intel Pentium Gold पर आधारित 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है। वहीं इसके Intel Core M3 मॉडल की कीमत 63,499 रुपये है। यह टैबलेट प्लेटिनम, ब्लैक, पॉपी रेड और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

Microsoft Surface Book 3 की कीमत

Microsoft Surface Book 3 को 13 इंच और 15 इंच के दो साइज मॉडल में पेश किया गया है। इसके 13 इंच वाले मॉडल में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 10th-Gen Ice Lake Core i5 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 1,56,299 रुपये है। वहीं इसके Core i7 मॉडल में 16GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,95,899 रुपये है। जबकि इसके 32GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,37,199 रुपये है। वहीं इसके 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमतज 2,59,299 रुपये है। 

वहीं Microsoft Surface Book 3 के 15 इंच मॉडल की कीमत पर नजर डालें तो 16GB + 256GB स्टोरेज और Core i7 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 2,20,399 रुपये है। जबकि इसके 32GB + 512GB मॉडल की कीमत 2,66,499 रुपये और 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,86,199 रुपये है।

Microsoft Surface Book 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Microsoft Surface Book 3 में 13 इंच और 15 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस quad-core 10th-Gen Intel Core i5-1035G7 और i7-1065G7 प्रोसेसर पर काम करता है। यह Windows 10 Pro पर आधारित है और इसमें यूजर्स को Microsoft 365 ऐप्स प्री-लोडेड मिलेंगे। दोनों ही स्क्रीन साइज में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी 3.1 टाइप ए पोर्ट और दो Surface Connect पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 8MP का रियर कैमरा मौजूद है और इसकी बैटरी लंबा बैकअप देने में सक्षम है।

Microsoft Surface Go 2 के स्पेसिफिकेशन्स

Windows 10 Pro पर आधारित Microsoft Surface Go 2 में 10.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। यह टैबलेट Intel Pentium Gold 4425Y और 8th- Gen Intel Core M3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.