Move to Jagran APP

MWC 2018: मीडिया टेक ने ड्यूल 4G VoLTE और AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया Helio P60

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हुए मीडिया टेक के Helio P60 चिपसेट में है क्या खास, समझे आसान भाषा में

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 27 Feb 2018 01:24 PM (IST)Updated: Wed, 28 Feb 2018 07:41 AM (IST)
MWC 2018: मीडिया टेक ने ड्यूल 4G VoLTE और AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया Helio P60
MWC 2018: मीडिया टेक ने ड्यूल 4G VoLTE और AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया Helio P60

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में मीडियाटेक ने नया Helio P60 चिपसेट पेश किया है। इसके पीछे मीडियाटेक का लक्ष्य मिड रेंज स्मार्टफोन्स को और पावरफुल बनाने का है। यह चिपसेट ऐसे कई स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करेगा जो यूजर्स सिर्फ फ्लैगशिप डिवाइसेज में होने की उम्मीद करते हैं। मिड रेंज डिवाइसेज को ध्यान में रख कर इस चिपसेट को किफायती बनाया गया है।

loksabha election banner

Helio P60 चिपसेट की खासियतें

P60 उन पहले मिड रेंज चिप्सटस में से एक है, जिसमें “big.LITTLE” आर्किटेक्चर का प्रयोग किया गया है। आसान शब्दों में, इसमें 8 कोर हैं- चार ARM A73 कोर्स और चार ARM A53 कोर्स। ज्यादा पावरफुल कोर्स, ज्यादा मुश्किल टास्क हैंडल करने की क्षमता रखते हैं। बैकग्राउंड टास्क को यह काम पॉवरफुल कोर्स के लिए छोड़ देते हैं। इसके परिणामस्वरूप यह कहीं ज्यादा पावरफुल और कुशल चिपसेट बन जाता है।

कितना ज्यादा बेहतर होगा यह चिपसेट?

मीडियाटेक का दावा है की Helio P60 CPU और GPU की परफॉरमेंस को पहले से मौजूद चिपसेट्स के मुकाबले 70 प्रतिशत बूस्ट कर देगा। कंपनी का यह भी दावा है की यह कुछ एप्लीकेशंस के लिए 25 प्रतिशत अधिक पावर सेव करेगा और ओवरऑल 12 प्रतिशत पावर सेव करेगा।

  • चिपसेट में मीडिया टेक न्यूरोपायलेट और कोरपायलट 4.0 टेक्नोलॉजी जैसे कई अन्य हाई-एन्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। न्यूरोपायलट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स जैसे- फेशियल रिकग्निशन, ऑब्जेक्ट रिकग्निशन आदि को इनेबल करने के लिए बनाया गया है। यह गोगोल के एंड्रॉयड न्यूरल नेटवर्क आदि को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह है की डेवलपर्स न्यूरोपायलट का इस्तेमाल कर AI सिस्टम का निर्माण कर सकते हैं।

  • नया चिपसेट फोटोग्राफी के लिए बहुत कारगर है। Helio P60 20MP+16MP ड्यूल रियर कैमरा और सिंगल लेंस 32MP कैमरा को सपोर्ट करता है। कम्युनिकेशन्स की बात करें तो Helio P60, 802.11ac वाई-फाई, FM रेडियो और ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट करता है।

Helio P60, मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए बढ़िया ऑफरिंग है। इससे मिड रेंज फोन्स में AI जैसे एडवांस फीचर उपलब्ध हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 

MWC 2018: वीवो ने Apex फुल व्यू कांसेप्ट स्मार्टफोन किया पेश, जानें खासियतें

MWC: सोनी एक्सपीरिया ने Ear Duo किया लॉन्च, एप्पल AirPods और सैमसंग गियर IconX से टक्कर

सोनी एक्सपीरिया XZ2 और XZ2 कॉम्पैक्ट में होगी 4k रिकॉर्डिंग, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स

MWC 2018 में सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस पेश, जानें पूरी डिटेल

Huawei ने MWC में पेश किया पहला 5G चिपसेट, क्वॉलकॉम और इंटेल से टक्कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.