Move to Jagran APP

मैजिक कीबोर्ड समेत कई खास फीचर्स के साथ MacBook Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत

MacBook Pro को सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी भारतीय कीमत 199900 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 08:57 AM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 08:57 AM (IST)
मैजिक कीबोर्ड समेत कई खास फीचर्स के साथ MacBook Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत
मैजिक कीबोर्ड समेत कई खास फीचर्स के साथ MacBook Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका की तकनीकी कंपनी Apple ने अपना नया 16-इंच का MacBook Pro लैपटॉप मार्केट में उतार दिया है। Apple ने नए MacBook Pro को दुनिया का सबसे बेस्ट Pro Notebook बताया है। इसमें कई नए कंपोनेंट्स दिए गए हैं जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 80 फीसद तक बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं। इसमें एक नया मैजिक कीबोर्ड भी दिया गया है। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी भारतीय कीमत 1,99,900 रुपये है। इस हफ्ते से MacBook Pro को अमेरिका में 2399 डॉलर में खरीदा जा सकेगा।

loksabha election banner

MacBook Pro के फीचर्स: इस नोटबुक में इंटेल का 9 जनेरेशन सीपीयू 6 या 8 कोर्स के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 64 जीबी तक की रैम और 8 टीबी तक की स्टोरेज समेत AMD Radeon Pro 5000M ग्राफिक्स (8 जीबी तक की VRAM के साथ) उपलब्ध कराई गई है। इसे नए थर्मल डिजाइन, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, नई हाई परफॉर्मेंस माइक्रोफोन एरे और बेहतर बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें नया मैजिक कीबोर्ड भी उपलब्ध कराया गया है जो 1mm की ट्रैवल और रिफाइन्ड सीजर मैकेनिज्म से लैस है।

MacBook Pro के कनेक्टिविटी फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स जो USB 3.1 Gen2 (10Gbps) को सपोर्ट करते हैं, डिस्प्लेपोर्ट वीडियो आउटपुट और 3.5mm ऑडियो सॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5 और 720p FaceTime कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। यह 96W USB Type-C चार्जर और 2m पावर केबल के साथ आता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें वायरलैस वेब ब्राउजिंग या Apple TV के जरिए वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ दिए जाने का दावा किया गया है। इस लैपटॉप में यूजर्स को macOS Catalina के सभी फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.