Move to Jagran APP

करीब 1 लाख 20 हजार रुपये में लॉन्च हुआ LG Signature Edition, जानें खासियत

स्मार्टफोन बाजार में एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है। जानें इसकी खासियत

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 08 Dec 2017 03:09 PM (IST)Updated: Fri, 08 Dec 2017 03:09 PM (IST)
करीब 1 लाख 20 हजार रुपये में लॉन्च हुआ LG Signature Edition, जानें खासियत
करीब 1 लाख 20 हजार रुपये में लॉन्च हुआ LG Signature Edition, जानें खासियत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। साउथ कोरियन फोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया है। इसे दक्षिण कोरिया में पेश किया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन है। एलजी सिग्नेचर एडिशन को बनाने में एक जिरकॉनियम सेरेमिक शैल का इस्तेमाल किया गया है। कुछ ही समय पहले अमेरिका की कंपनी एप्पल ने आईफोन एक्स का लिमिटेड एडिशन पेश किया था।

loksabha election banner

LG Signature Edition:

इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इस फोन पर यूजर्स को अपना नाम लिखवाने का मौका भी मिल रहा है। खबरों के मुताबिक, फोन की कीमत 2,000,000 कोरियाई वॉन यानी करीब 1,18,800 रुपये है। इसमें 6 इंच ओलेड फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जो क्वाडएचडी+ 1440x2880 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। इसमें 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्यूआई वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसके प्रोसेसर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 3.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iPhone X Imperial Crown:

अमेरिका की कंपनी एप्पल ने कुछ ही समय पहले अपना एनिवर्सिरी एडिशन iPhone X लॉन्च किया था। वहीं, अब इस फोन का एक स्पेशल एडिशन iPhone X Imperial Crown लॉन्च किया गया है। इस फोन के 64 जीबी मॉडल की कीमत 34,200 यूरो यानी करीब 26 लाख रुपये है। जबकि iPhone X के नॉर्मल 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये है।

क्या है फोन की खासियत?

इस फोन में गोल्डन कोट के साथ 300 से ज्यादा कीमती स्टोन्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसके बैक पैनल पर अलग-अलग साइज के 344 डायमंड भी लगाए गए हैं। वहीं, 14 बड़े रूबी स्टोन्स को एक सिंगल लाइन में लगाए गए हैं और इसके ऊपर गोल्ड का दो सिर वाला ईगल भी बनाया गया है।

iPhone X Imperial Crown के फीचर्स:

फोन के फीचर्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 458 ppi है। इसमें फेस आईडी, वायरलेस चार्जिंग और सर्जिकल-ग्रेड स्टेनलैस स्टील बॉडी दी गई है। यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर एक सेंसर टेलीफोटो और दूसरा वाइड एंगल लेंस से लैस है। साथ ही 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में A11 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को को बिना होम स्क्रीन और एज टू एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे रियल टाइम ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें:

4 कैमरा के साथ हुआवे ने लॉन्च किया Nova 2s स्मार्टफोन, अन्य विकल्प भी उपलब्ध

शाओमी Redmi 5 और Redmi 5 Plus हुए लॉन्च, भारतीय बाजार में इन फोन्स से होगी टक्कर

3999 रुपये में लॉन्च हुआ जबरा का ईयरफोन, कम कीमत में ये विकल्प भी मौजूद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.