Move to Jagran APP

LG Signature Edition 2018 लगभग 123000 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें खासियत

LG Signature Edition (2018) की खासियत यह है कि यूजर इस फोन की बैक पैनल पर अपना नाम लिखवा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 30 Jul 2018 02:14 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jul 2018 03:06 PM (IST)
LG Signature Edition 2018 लगभग 123000 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें खासियत
LG Signature Edition 2018 लगभग 123000 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें खासियत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। LG ने अपने प्रीमियम सिग्नेचर सीरीज एक नया हैंडसेट पेश किया है। इसका नाम LG Signature Edition (2018) है। इसे फिलहाल दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए Signature Edition का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन की खासियत यह है कि यूजर इस फोन की बैक पैनल पर अपना नाम लिखवा सकते हैं।

loksabha election banner

LG Signature Edition (2018) की कीमत:

LG Signature Edition 2018 की कीमत 1,999,800 कोरियाई वॉन यानी करीब 1,23,000 रुपये है। इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया में 13 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन के साथ Bang & Olufsen Beoplay H9i हेडफोन बिल्कुल मुफ्त दिए जाएंगे। इनकी कीमत 700,000 कोरियाई वॉन यानी करीब 43,000 रुपये है।

LG Signature Edition (2018) का डिजाइन:

इस फोन के बैक पैनल पर जरकॉनियम सेरामिक का इस्तेमाल किया गया है। इससे फोन पर निशान नहीं पड़ेंगे। फोन के टॉप और बॉटम पर बेजल हैं। साथ ही बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

LG Signature Edition (2018) के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इस पर एलजी यूएक्स की स्कीन दी गई है। इसमें 6 इंच का क्वाडएचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2880x1440 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। साथ ही 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर एफ/1.6 अपर्चर और 71 डिग्री वाइड एंगल लेंस से लैस है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 107 डिग्री सुपर वाइड लेंस और एफ/1.9 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा एफ/1.9 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग से लैस 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और वाई-फाई 802.11 एसी जैसी फीचर्स शामिल हैं।

मार्केट में इस फोन से ज्यादा महंगे फोन भी उपलब्ध हैं।

Goldvish Eclipse:

फोन का स्विस बेस्ड Goldvish की तरफ से डिजाइन किया गया है। फोन की कीमत करीब 74 लाख रुपये है। फोन में करीब 360 हीरे जड़े गए हैं। फोन के बैक में स्टेनलेस स्टील बॉडी दी गई है। फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। फोन क्वाडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

ViPN Black Diamond:

इस फोन की कीमत का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि जितने रुपये में आप इस फोन को खरीदेंगे उतने रुपये में आप फरारी कार खरीद सकते हैं। फोन की कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये है। इस फोन को केवल 5 लोग ही खरीद सकते हैं। यानी इस फोन का सिर्फ 5 मॉडल ही उपलब्ध कराया गया। फोन के बैक में 3 कैरेट के ब्लैक डायमंड जड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें:

GST दरें कम होने का मिला फायदा, शाओमी के पॉवर बैंक समेत कई प्रोडक्ट्स के दाम हुए कम

रिलायंस जियो डिजिटल पैक: 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा बिल्कुल फ्री, आखिरी दिन आज

सिम कार्ड खो जाने या खराब होने पर, महज कुछ घंटे में हो सकता है चालू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.