Move to Jagran APP

LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 5G और Hand ID समेत ये हैं खासियतें

LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ के साथ Hand ID फीचर दिया गया है। यह फीचर पाम वेन ऑथेंटिकेशन उपलब्ध करता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 25 Feb 2019 01:07 PM (IST)Updated: Mon, 25 Feb 2019 04:27 PM (IST)
LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 5G और Hand ID समेत ये हैं खासियतें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स का नाम LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ है। इन फोन्स के साथ Hand ID फीचर दिया गया है। यह फीचर पाम वेन ऑथेंटिकेशन उपलब्ध करता है। यह फीचर ToF (time of flight) Z कैमरा और इंफ्रारेड सेंसर्स के इस्तेमाल से इनेबल होगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने हाथ का इस्तेमाल कर स्मार्टफोन को अनलॉक कर पाएंगे। LG G8 ThinQ में क्रिस्टल साउंड OLED मौजूद जो फोन में फ्रंट स्पीकर या ईयरपीस की जरुरत को हटा देता है। इस फोन में नीचे की तरफ BoomBox स्पीकर मौजूद है जो स्टीरियो आउटपुट की तरह काम करता है।

loksabha election banner

LG V50 ThinQ के फीचर्स:

यह कंपनी का पहला फोन है जो 5G पर आधारित है। इसमें 6.4 इंच का क्वाड एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और क्वालकॉम एक्स50 मॉडम से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का स्टैंड्रड लेंस और तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का स्टैंड्रड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलिफिटो लेंस है।

LG V50 ThinQ कंपनी के DTS:X, Qualcomm AptX और AptX HD ऑडियो तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। साथ ही कनेक्टविटी के लिए फोन में 3G, 4G LTE-A, 5G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5, NFC और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और चुनिंदा यूरोपियन मार्केट्स में ऑरोरा ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त कंपनी ने एक दूसरी सेकेंडरी अटैचेबल स्क्रीन भी लॉन्च की है। इस स्क्रीन को LG V50 ThinQ के साथ अटैच किया जा सकता है। यानी यूजर्स दो अलग-अलग काम के लिए दो स्क्रीन इस्तेमाल कर पाएंगे।

LG G8 ThinQ के फीचर्स:

इसमें 6.1 इंच का क्वाड एचडी प्लस OLED फुल विजन डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड लेंस, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का स्टैंड्रड लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फोन में फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड लेंस मौजूद है। फोन को IP68 सर्टिफिकेट के साथ पेश किया गया है।

LG G8 ThinQ कंपनी के DTS:X, 3D surround sound, 32 bit Hi-Fi Quad DAC और Boombox ऑडियो तकनीक के साथ पेश किया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम के क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है।

LG G8s ThinQ:

LG ने इन दो स्मार्टफोन्स के अलावा G8s ThinQ भी लॉन्च किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3550 एमएएएच की बैटरी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

Vodafone Idea ने पेश किया लंबी वैधता के साथ 547GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन MWC 2019 में हुआ लॉन्च, 8 इंच बड़ी डिस्प्ले समेत ये है खास

Samsung Galaxy A सीरीज का वीडियो टीजर और माइक्रोसाइट हुई जारी, जानें क्या होगा खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.