Move to Jagran APP

भारत के लैपटॉप सेगमेंट में LG की धमाकेदार एंट्री, 11th-gen Intel कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए नए Gram लैपटॉप

LG ने आज तीन नए Gram लैपटॉप लॉन्च के साथ भारत में अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इस नए लैपटॉप लाइनअप में तीन लैपटॉप मॉडल शामिल हैं जिसमें 17-इंच डिस्प्ले LG gram 17 16-इंच डिस्प्ले LG gram16 और 14-इंच डिस्प्ले वाला LG gram 14 लैपटॉप शामिल हैं।

By Mohini KediaEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 04:39 PM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 04:39 PM (IST)
भारत के लैपटॉप सेगमेंट में LG की धमाकेदार एंट्री, 11th-gen Intel कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए नए Gram लैपटॉप
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। LG ने आज तीन नए Gram लैपटॉप लॉन्च करने के साथ ही भारत में अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इस नए लैपटॉप लाइनअप में तीन लैपटॉप मॉडल शामिल हैं, जिसमें 17-इंच डिस्प्ले वाला LG gram 17 (model 17Z90P) लैपटॉप, 16-इंच डिस्प्ले वाला LG gram 16 (model 16Z90P) लैपटॉप और 14 इंच के डिस्प्ले वाला LG gram 14 (model 14Z90P) लैपटॉप शामिल हैं। ये नए पेश किए गए लैपटॉप इंटेल के 11-जनरेशन के कोर प्रोसेसर से लेस हैं।

prime article banner

LG Gram लैपटॉप 2021 की कीमत और उपलब्धता

LG ने खुलासा किया है कि उसके ग्राम लैपटॉप की नई रेंज भारत में 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने अभी तक तीनों मॉडलों की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है। जहां तक ​​उपलब्धता का सवाल है, नए लॉन्च किए गए ग्राम लैपटॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के माध्यम से देश में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कीमत के साथ अभी सेल की तारीख शेयर नहीं की हैं।

LG Gram लैपटॉप 2021 के स्पेसिफिकेशन

LG के ग्राम लैपटॉप की नई रेंज 17-इंच, 16-इंच और 14-इंच स्क्रीन ऑप्शन में 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। जहां 17 इंच और 16 इंच के मॉडल 2560x1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं, वहीं 14 इंच के मॉडल 1920x1200 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं। इसके अलावा, वे 99% DCI-P3 कलर स्पेस ऑफर करते हैं। लैपटॉप के चारों तरफ सुपर-स्लिम बेज़ेल्स दिए गए हैं और वे पोर्टेबल लाइट-वेट डिज़ाइन के साथ आते हैं। जहां LG Gram 17 का वजन 1.35 किलोग्राम है, वहीं LG Gram 16 और Grma 14 लैपटॉप का वजन 1.19 किलोग्राम और 999 ग्राम है।

प्रोसेसर कम्पेटिबिलिटी के लिए, LG के नए ग्राम लैपटॉप Intel Evo प्लेटफॉर्म के सपोर्ट के साथ आते हैं| ये लैपटॉप 11th-जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से संचालित हैं और इनमें Iris Xe ग्राफिक्स के साथ हैं जो LPDDR4x मेमोरी का सेटअप दिया गया हैं। LG के ग्राम मॉडल 17Z90P (17-इंच मॉडल) और 16Z90P (16-इंच मॉडल) में 80Wh हाई-डेंसिटी बैटरी हैं, जो कंपनी का कहना है कि चार्ज के बीच लंबी अवधि के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

कनेक्टिविटी के लिए, तीनों मॉडल थंडरबोल्ट 4 के साथ आते हैं जिनका इस्तेमाल एक ही बार में ट्रांसफर, चार्ज और डिस्प्ले के लिए किया जा सकता है। वे USB 4 पोर्ट के साथ कम्पेटिबल हैं। LG का कहना है कि तेज और आसान टाइपिंग अनुभव के लिए कीबोर्ड और टचपैड को भी बड़ा किया गया है। इसके अलावा, सभी डिवाइस में SSD स्टोरेज है और वे MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.