Move to Jagran APP

लेनेवो इंडिया ने लॉन्च किए 2 अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप, 15 मिनट चार्ज करने पर चलेगा 2 घंटे

लेनेवो आइपैड '530 एस' की बैटरी को महज 15 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 28 Jun 2018 09:27 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jun 2018 12:31 PM (IST)
लेनेवो इंडिया ने लॉन्च किए 2 अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप, 15 मिनट चार्ज करने पर चलेगा 2 घंटे

नई दिल्ली (टेक न्यूज)। लेनेवो इंडिया ने अपने अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप की रेंज में नए फीचर के साथ बुधवार (27 जून) को आइडियापैड '530एस' और आडियापैड '330एस' लॉन्च किया। इनकी कीमतें क्रमश: 67,990 रुपये और 35,990 रुपये हैं। दोनों ही लैपटॉप विंडोज 10 पर रन करते हैं। लैपटॉप को लेनेवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स के साथ ही क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और ईजोन जैसे मल्टीब्रांड स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। एक अच्छी बात यह है कि आइडियापैड सीरीज के लैपटॉप खरीदने पर ग्राहकों को 'बैक टू कॉलेज' ऑफर मुहैया कराया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राहकों को 2 साल की अतिरिक्त वॉरंटी मिलेगी। एक साल प्रीमियम केयर के लिए और दूसरे साल में एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन की सुविधा मिलेगी।

loksabha election banner

आइडियापैड '530एस' के फीचर्स

आइपैड '530 एस' में आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसर्स, 8जीबी DDR4 रैम, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज और आठ घंटे तक बैटरी चलने की क्षमता है। इस डिवाइस में धातु का इस्तेमाल किया गया है और इसकी बैटरी को महज 15 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन 1.49 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 16.4 मिलमीटर है।

डिवाइस में 3.40Ghz फ्रीक्वेंसी के साथ आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-8250U प्रोसेसर, 14 इंच फुल एचडी (1080*1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले फीचर और एचडीडी/एसएसडी स्टोरेज के विकल्प हैं। बेहतरीन आवाज के अनुभव के लिए लैपटॉप में हर्मन स्पीकर और डोल्बी ऑडियो की सुविधा दी गई है। डिवाइस में वाई-फाई 2*2 एसी, ब्लुटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी 3.0 पोर्ट और 4 इन 1 कार्ड रीडर के विकल्प दिए गए हैं। गेम में दिलचस्पी रखने वाले लैपटॉप में 2जीबी एनवीडिया MX 150 का ऑप्शन चुन सकते हैं।

आइडियापैड '330 एस' के फीचर्स

आइपैड '330 एस' 14 इंच और 15.6 इंच के में उपलब्ध है और इसे विद्यार्थियों और लंबी यात्रा करने वाले पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका वजन 1.87 किलोग्राम है। लैपटॉप का ऊपरी हिस्सा धातु का बना है और परंपरागत लैपटॉप से से 24 फीसद हल्का है। डिवाइस में 4.00Ghz फ्रीक्वेंसी के साथ आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7-8550U प्रोसेसर, 15.6 फुल एचडी (1080*1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले फीचर और एचडीडी/एसएसडी स्टोरेज के विकल्प हैं। इसकी बैटरी में 7 घंटे तक चलने की क्षमता है। इसकी बैटरी को महज 15 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

आइपैड '330 एस' में 8जीबी DDR4 रैम और 1टीबी 7MM 5400 RPM HDD की मेमरी है। गेम खेलने वालों के लिए लैपटॉप में 4जीबी का ग्राफिक भी दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में वाई-फाई 1*1, ब्लुटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी 3.0 और 4 इन 1 कार्ड रीडर के विकल्प दिए गए हैं। यह लैपटॉप सिर्फ प्लैटिनम ग्रे रंग में मौजूद है। इसमें डोल्बी साउंड का मजा भी लिया जा सकता है।

आइडियासेंटर 'AIO 730 एस'

इसके साथ ही ईवेंट में लेनेवो ने एक और लैपटॉप लॉन्च किया, जो कि IdeaCentre AIO 730S है। आइडियासेंटर 'AIO 730 एस' डिवाइस में 4.00Ghz फ्रीक्वेंसी के साथ आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7-8550U प्रोसेसर, 23.8 इंच फुल एचडी (1080*1920 पिक्सल) डिस्प्ले फीचर और एचडीडी/एसएसडी स्टोरेज के विकल्प हैं। यह भी विंडोज 10 पर रन करता है। इसमें 16जीबी DDR4 रैम और 2टीबी (2.5 इंच) 5400 RPM HDD या 128जीबी M.2 SSD के विकल्प हैं।

आसुस वीवोबुक S15 से होगी आइडियापैड 530s की टक्कर

भारत में लेनेवो आइडियापैड 530s का सीधा मुकाबला आसुस वीवोबुक S15 से होगा। आसुस ने पिछले साल 1 अक्टूबर को वीवोबुक S15 लॉन्च किया था। यह भी आइडियापैड 530s की तरह ही विंडोज 10 पर रन करता है।

आसुस वीवोबुक S15 के अन्य फीचर्स:

यह अल्ट्रपोर्टेबल डिवाइस है, जिसका वजन करीब 1.4 किलोग्राम है। इसमें भी आठवीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5-8250 प्रोसेसर लगा है। वीडियो गेम में दिलचस्पी रखनेवालों के लिए वीवोबुक S15 में एनवीडिया जीफोर्स MX150 का ग्राफिक प्रोसेसर भी दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी (1920*1080) डिस्प्ले है। इसमें 16जीबी DDR4 रैम और 1टीबी की मेमरी है। इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे का है।

यह भी पढ़ें:

iPhone, iPad और iPod टच में कैसे डाउनलोड करें iOS 12 पब्लिक बीटा

Mi 8 vs OnePlus 6: जानें किस स्मार्टफोन ने जीता यूजर्स का दिल

शाओमी ने भारतीय यूजर्स के लिए MIUI10 में जोड़े 5 नए फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.