Move to Jagran APP

iVoomi Z1 6999 रु में लॉन्च, 2200 रु के कैशबैक समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स

इसे कुछ समय के लिए 6,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 11 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक इसी कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 09 Oct 2018 12:46 PM (IST)Updated: Tue, 09 Oct 2018 01:21 PM (IST)
iVoomi Z1 6999 रु में लॉन्च, 2200 रु के कैशबैक समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स
iVoomi Z1 6999 रु में लॉन्च, 2200 रु के कैशबैक समेत मिल रहे कई आकर्षक ऑफर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईवूमी ने किफायती रेंज में अपना नया हैंडसेट आईवूमी Z1 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला नॉच डिस्प्ले वाला फोन है। इस एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। लेकिन इसे कुछ समय के लिए 6,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 11 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक इसी कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जाएगा।

loksabha election banner

आईवूमी ने जियो से किया करार:

आईवूमी ने यूजर्स को अतिरिक्त बेनिफिट्स उपलब्ध कराने के लिए जियो के साथ साझेदारी की है। इसके तहत जियो यूजर्स को जियो फुटबॉल ऑफर का लाभ दिया जाएगा। यूजर्स को 198 या 299 रुपये के प्रीपेड पैक के रिचार्ज पर 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

आईवूमी Z1 के फीचर्स:

इस फोन में नॉच डिस्प्ले के साथ फ्री-फ्लोइंग स्क्रीन इंटरफेस दिया गया है। इसमें 5.67 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1498X720 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज एमटीके 6739 क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे क्लासिक ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और ओशन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम पावर- पैक्ड शानदार और भविष्य की विशेषताओं और सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

कैमरा और बैटरी:

आईवूमी Z1 में फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर है जिससे यह डिवाइस फ्रंट-फेसिंग कैमरे का इस्तेमाल करते हुए अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई है। फोटाग्राफी के लिए फोन में 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 4पी लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी, 3जी तथा 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क्स द्वारा इस्तेमाल होने वाले बैंड 40 के लिए सपोर्ट के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

आईवूमी Z1 का किससे होगा मुकबला:

6,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया आईवूमी Z1 भारतीय मार्केट में Realme C1 और Xiaomi Redmi 6A को कड़ी टक्कर देगा। Realme C1 की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। साथ ही 6.2 का नॉच्ड डिस्प्ले, 4230 एमएएच की बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Redmi 6A की बात करें तो इसमें हेलियो A22 चिपसेट, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। Realme C1 की कीमत 6,999 रुपये और Redmi 6A की कीमत 5,999 रुपये से शुरू है। इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Jio पर भारी BSNL, 2 रुपये में दे रहा है 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

आईफोन XS Max का पढ़ें डिटेल रिव्यू, करीब 1.5 लाख का फोन कैसे है दूसरों से बेहतर

गूगल प्लस से 5 लाख यूजर्स का डाटा हुआ प्रभावित, बंद होगी सर्विस, जानें क्या है पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.