Move to Jagran APP

itel ने भारत में लॉन्च की 6 स्मार्ट टीवी, 32 से लेकर 55 इंच स्क्रीन साइज में रहेंगी मौजूद, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये

itel स्मार्ट टीवी की खरीद पर पैनल पर दो साल की वारंटी दी जाती है। वही हार्डवेयर पर फ्री इंस्टालेशन के साथ एक साल की वारंटी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक यह इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बेस्ट ऑफरिंग है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 12:58 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 12:58 PM (IST)
itel ने भारत में लॉन्च की 6 स्मार्ट टीवी, 32 से लेकर 55 इंच स्क्रीन साइज में रहेंगी मौजूद, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये
यह itel स्मार्ट टीवी की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने भारतीय टेलीविजन मार्केट में जोरदार एंट्री ली है। itel ब्रांड ने भारत में एक साथ 6 स्मार्ट टीवी को उतारा है। यह स्मार्ट टीवी तीन सीरीज और 6 स्क्रीन ऑप्शन ऑप्शन में आएंगी। itel ने अपनी प्रीमियम i सीरीज के तहत कुल 4 स्मार्ट टीवी को पेश किया है। इसमें Ultra HD TV के दो वेरिएंट शामिल हैं। इसमे से 55 इंच स्क्रीन साइज वाला itel I5514IE स्मार्ट टीवी 34,499 रुपये में आएगा। वही 43 इंच वाले I4310IE स्मार्ट टीवी की कीमत 24,499 रुपये है, जबकि 43 इंच फुल एचडी I4314IE स्मार्ट टीवी 21,999 रुपये और 32 इंच वाला एचडी रेडी I32101IE स्मार्ट टीवी 11,999 रुपये में आएगा। कंपनी की तरफ से मिड रेंज C सीरीज के तहत स्मार्ट टीवी के सिंगल वेरिएंट itel C3210IE HD इंटरनेट स्मार्ट टीवी को 9,499 रुपये में पेश किया गया है। यह स्मार्ट टीवी 32 इंच स्क्रीन साइज में आएगी। वहीं itel ने अपनी सबसे अफोर्डेबल सीरीज A के तहत स्मार्ट टीवी के सिंगल वेरिएंट A3210IE साउंडबार LED TV को उतारा है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।  

loksabha election banner

ऑफर 

Itel की तरफ से itel स्मार्ट टीवी की खरीद पर पैनल दो साल की वारंटी दी जाती है। वही हार्डवेयर पर फ्री इंस्टालेशन के साथ एक साल की वारंटी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक यह इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट ऑफरिंग है। कंपनी के मुताबिक itel के देशभर में 750 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं। ऐसे में कंपनी की तरफ से यूजर्स के पास तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने में आसानी होगी। 

55 इंच itel I5514IE एचडी स्मार्ट टीवी 

यह एक 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी है, जो फ्रेमलेस और प्रीमियम ID डिजाइन, अल्ट्रा स्लिम और शानदार पिक्स क्वॉलिटी और A+ ग्रेड पैनल में आएगी। इसमें बेहतरीन ब्राइटनेस वाला और कमाल की बिल्ड क्वॉलिटी वाला डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्ट टीवी Dolby ऑडियो के साथ 20W आउटपुट के साथ आएगी। यह स्मार्ट टीवी Sport PQ Mode के साथ आएगी, जो रिएलिस्टिक पिक्चर, स्मूथ एक्सपीरिएंस और स्पोर्ट साउंट के साथ आएगी। स्मार्ट टीवी में 64bits 1.0 Gigahertz Quad Core A53 प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलेगा। यह Smart OS 9.0 पर काम करेगा। इसमें प्री-लोडेड एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर Netflix, Youtube, Prime Video इंस्टॉल मिलेंगे। I सीरीज के अन्य तीन वेरिएंट itel I4310IE 4K UHD, itel I4314IE FHD और itel I32101IE एचडी स्मार्ट टीवी होंगे। यह तीन वेरिएंट HD ready के साथ फ्रेमलेस प्रीमियम डिजाइन, A+ ग्रेड पैनल में आएंगे, जो बेजललेस और स्लीक लुक डिजाइन में आएगी। इसमें मल्टी टॉस्किंग वाला पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस 1GB रैम और 8GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी Smart OS 9.0 के साथ itel Cast फैसिलिटी के साथ आएगी। स्मार्ट टीवी में Dolby Audio, 20W speakers, over-voltage प्रोटेक्शन और प्री-लोडेट ऐप जैसे YouTube, Netflix, Prime Video का सपोर्ट मिलेगा। 

itel C Series

itel C3210IE HD टेलिविजन बेजेललेस और 35mm स्लिम डिजाइन के साथ अल्टीमेट पिक्चर क्वलिटी और अन्य डिस्प्ले मोड के साथ आएगी। इसमें HD फ्रेम और A+ ग्रेड पैन और शानदार पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर की जाती है। इस सीरीज का 32 इंच पैनल 1366*768 पिक्सल रेजोल्य़ूशन क साथ आएगा और रिफ्रेश्ड रेट 60Hz होगा। itel C3210IE में 20W ऑडियो आउटपुट और इलेक्ट्रोकाउस्टिक साउंट क्वॉलिटी ऑफर की जाती है, जो 

itel A series 

itel A3210IE Soundbar LED TV में HD ready के साथ ही एक अल्ट्रा बाइटनेस डिस्प्ले, 7ms रेस्पांस टाइम और A ग्रेड ओरिजनल पैनल मिलेगा, जिससे शानदार टीवी देखने का एक्सीरिएंस मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी 16W ऑडियो आउटपुट के साथ बिल्ड इन मल्टी साउंट इफेक्ट के साथ आएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.