Move to Jagran APP

iQOO Neo 6 5G Launch: 1200Hz टच सैंपलिंग रेट, 80W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट, यहां जानें डिटेल

iQOO Neo 6 Launch iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 80W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में 4700mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन 12 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 31 May 2022 01:39 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:19 AM (IST)
iQOO Neo 6 5G Launch: 1200Hz टच सैंपलिंग रेट, 80W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट, यहां जानें डिटेल
Photo Credit - iQOO Neo 6 5G

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO Neo 6 Launch: आईक्यू (iQOO) का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में Snapdragon 870 5G चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। फोन HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। फोन में 36907mm2 Cascade कूलिंग सिस्टम दिया गया है। अगर फोन के हाइलाइट प्वाइंट की बात करें, तो iQOO Neo 6 में कूलिंग सिस्टम के साथ 4D गेम वाइब्रेशन सपोर्ट दिया गया है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 80W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में 4700mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन 12 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।

loksabha election banner

कीमत

  • 8GB+128GB वेरिएंट - 29,999 रुपये
  • 12GB+256GB वेरिएंट - 33,999 रुपये

ऑफर्स 

लॉन्च ऑफर में iQOO Z6 5G स्मार्टफोन 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। लेकिन यह ऑफर 5 जून तक ही जारी रहेगा। फोन की खरीद पर ICICI बैंक कार्ड पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और फ्लैट 1000 रुपये की छूट मिल रही है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 31 मई 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन को Amazon.in और iQOO ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन दो शानदार कलर ऑप्शन डार्क नोवा और साइबर रेज में आएगा। फोन की खरीद पर दो साल का एंड्राइड अपडेट और तीन सा का मंथली सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO Neo 6 में 6.62 इंच की 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में एंड्राइड 12 बेस्ड Funtouch OS दिया गया है। फोन Snapdragon 870 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 4GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जबकि 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग और 4,700mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.