Move to Jagran APP

Infinix Note 5 बजट स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

इनफिनिक्स ने भारत में आज एक नया हैंडसेट Infinix note 5 लॉन्च किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 23 Aug 2018 09:52 AM (IST)Updated: Fri, 24 Aug 2018 07:23 AM (IST)
Infinix Note 5 बजट स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Infinix Note 5 बजट स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इंफीनिक्स नोट 5 आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की खासियत इसकी बिग स्क्रीन, बिग बैटरी के साथ इसका सेल्फी कैमरा भी है। इंफीनिक्स नोट 5 की टक्कर रेडमी नोट 5 से होगी। इनफिनिक्स Note 5 को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9999 रुपये और 4GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11999 रुपये है। फोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। इंफीनिक्स नोट 5 फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव फोन है।

loksabha election banner

नोट 5 की स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 5.99 इंच FHD डिस्प्ले के साथ 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85 प्रतिशत है। इंफीनिक्स नोट 4 की तुलना में कंपनी का नए स्मार्टफोन नोट 5 का वजन हल्का है। नोट 5 के वजन को 20 ग्राम कम कर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ आता है। कंपनी का दावा है की नोट 5 कॉम्पैक्ट फोन है और इसे एक हाथ से भी आसानी से चलाया जा सकता है।

नोट 5 हीलियो P23 प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें ड्यूल सिम और ड्यूल VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर कार्य करता है। स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के साथ आता है। इसके साथ फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है की यह मात्र 0.2 सेकंड्स में फोन अनलॉक करता है।

कैमरा: इंफीनिक्स नोट 5 के रियर पर 12MP कैमरा सेंसर ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसका बैक कैमरा ASD मोड, पोर्ट्रेट मोड के साथ AI सेगमेंटेशन और ऑटो स्क्रीन डिटेक्शन के साथ आता है। इसके फ्रंट पर 16MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पावरफुल बैटरी: नोट 5 में 4500 mAh की बैटरी है और यह AI पावर मैनेजमेंट के साथ आती है। कंपनी का दावा है की फोन एक सिंगल चार्ज में 3 दिन तक चल सकता है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार, नोट 5 - 30 मिनट के चार्ज पर एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ देता है। इंफीनिक्स नोट 5 स्टैंड-बाय टाइम में 1300hrs, 38hrs का टॉक टाइम, 152hrs MP3 प्लेबैक टाइम, 16hrs का वीडियो प्ले टाइम और 10hrs का गेमिंग बैकअप देता है। स्मार्टफोन फास्ट चार्जर सपोर्ट और 18W Xcharge के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:

Poco F1 बनाम oneplus 6: जानें कौन है फ्लैगशिप सेगमेंट का KING

10.or D2 बजट स्मार्टफोन भारत में आज एक्सक्लुसिवली अमेजन पर होगा लॉन्च, पढ़ें LIVE अपडेट्स

10 जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन हो सकता है Vivo X23, जानें अन्य खासियतें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.