Move to Jagran APP

Infinix Note 12 5G सीरीज भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Infinix ने भारत में अपनी स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 12 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को आज यानी 8 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स शामिल है। इन सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14999 रुपये रखी गई है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Fri, 08 Jul 2022 12:16 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jul 2022 12:32 PM (IST)
Infinix Note 12 5G सीरीज भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
भारत में लॉन्च हुई Infinix Note 12 5G सीरीज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix Note 12 5G सीरीज आज यानी 8 जुलाई को भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 pro 5G शामिल है। बता दें कि कंपनी ने Marvel: Dr Strange in The Multiverse of Madness के साथ मिलकर इन फोन्स को लॉन्च किया है। आइये इन फोन्स के बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Infinix Note 12 5G सीरीज की कीमत और ऑफर्स

  • इस सीरीज के Infinix Note 12 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि Infinix Note 12 pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17, 999 रुपये है।
  • कस्टमर्स को Axis बैंक ऑफर्स के तहत 1,500 रुपये का तत्काल डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • ये स्मार्टफोन दो कलर आप्शंस- स्नोफॉल व्हाइट और फोर्स ब्लैक में आएंगे।इन स्मार्टफोन्स को आज प्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते है।

Infinix Note 12 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • Infinix Note 12 5G सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 180Hz सेंपलिंग रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 700nits ब्राइटनेस और 91.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, के साथ 6.7 ”FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा।
  • इन फोन्स में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 1080*2400 पिक्सल और DTS सराउंड सिस्टम के साथ डुअल स्पीकर भी मिलता हैं।
  • Note 12 5G सीरीज 6nm MediaTek डाइमेंसिटी 810 5G ऑक्टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर से के साथ आती है, जिसमें CPU फ्रीक्वेंसी 2.4GHz तक है।
  • बता दें कि Note 12 5G 6GB LPDDR4x RAM (9GB तक एक्सपेंडेबल) और 64GB UFS2.2 स्टोरेज वैरिएंट में आता है। जबकि Note 12 Pro 5G 8GB LPDDR4x रैम (13GB तक एक्सपेंडेबल) और 128GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
  • Note 12 5G सीरीज डुअल सिम 5G क्षमता और ग्लोबल 12 5G बैंड के साथ आती है, जिसका Jio Labs में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

  • Note 12 5G क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जबकि Note 12 Pro 5G क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ अल्ट्रा क्लियर 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है।
  • दोनों डिवाइस में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा हैं।
  • दोनों डिवाइस में 33W टाइप C फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह 33W फास्ट चार्जिंग 1 घंटे 30 मिनट में फोन को 0 से 100% तक चार्ज कर सकती है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.