Move to Jagran APP

स्मार्ट टीवी खरीदने का पूरा करें सपना, मात्र 9,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये TV

Infinix ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दी है। इस टीवी का नाम Infinix 32 Inch Y1 Smart TV है। कस्टमर्स इस स्मार्ट टीवी को केवल 8999 की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 12 Jul 2022 07:27 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jul 2022 07:28 PM (IST)
स्मार्ट टीवी खरीदने का पूरा करें सपना, मात्र 9,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये TV
8,999 रुपये में खरीदें Infinix 32 Inch Y1 TV

नई दिल्ली, टेक डेस्क। TRANSSION ग्रुप का प्रीमियम ब्रांड Infinix अपने लेटेस्ट 32Y1 स्मार्ट टीवी को किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी कीमत केवल 8999 रुपये रखी गई है। यह देश का सबसे किफायती 32 इंच स्मार्ट टीवी है। 32 Inch Y1 Smart TV इस सेगमेंट में सबसे अधिक इन-बिल्ट ओटीटी ऐप्स के साथ आती है। इसके अलावा इस टीवी में बेहतरीन फीचर के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी और हाई क्वालिटी वाली स्टीरियो साउंड मिलती है।

loksabha election banner

Infinix 32 inch Y1 Smart TV की कीमत

  • भारत में Infinix 32 inch Y1 Smart TV की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट टीवी को आप 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

Infinix 32 inch Y1 Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

  • इंफिनिक्स इंडिया के CEO अनीश कपूर ने कहा कि इंफिनिक्स में हम लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स का निर्माण कर रहे हैं, जो हमारे ग्राहकों की उभरती मनोरंजन से जुड़़ी जरूरतों से पूरी तरह मेल खाते हैं। हम बिल्कुल नया Infinix 32Y1 स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं।
  • इस स्मार्ट टीवी में एक शानदार HD स्क्रीन, एक बेज़ल-लेस डिज़ाइन और बेहतरीन सराउंड साउंड मिलता है।
  • इस डिवाइस को सेगमेंट में पहला ऐसा डिवाइस बनाने और यूजर्स को असाधारण लाभ देने के लिए, कंपनी लोकप्रिय एप्लिकेशन भी पेश कर रही हैं।
  • इसमें आपको YouTube, Amazon Prime, SonyLiv, Zee5, Eros Now, YuppTV, AajTak, Plex, और Hotstar एप्लिकेशंस मिलते हैं। कंज्यूमर बिना किसी डाउनलोड के बड़ी स्क्रीन पर लंबे समय तक फिल्मों, सीरीज और समाचारों को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इसमें आपको 20W स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो साउंड मिलता है, जो बेहतरीन साउंड आउटपुट देता है
  • वहीं अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस टीवी में 3HDMI, 2USB पोर्ट, 1 ऑप्टिकल, 1 LAN, 1 MiraCast और WiFi और Chromecast बिल्ट-इन दिया गया है।
  • नया Infinix 32Y1 स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर पावरफुल प्रोसेसर के साथ आती है, जिसमें 512MB रैम और 4GB स्टोरेज है।
  • डिजाइन की बात करें तो Infinix 32Y1 टीवी बेज़ल-लेस फ्रेम और स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है। यहां तक कि रिमोट कंट्रोल को भी अच्छे हैंड फील के लिए बहुत पतला डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमें यूट्यूब और प्राइम वीडियो के लिए हॉट की भी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.