Move to Jagran APP

Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप 25,000 रुपये से भी कम कीमत में हुआ लॉन्च

Infinix InBook X1 Neo Infinix ने भारत में अपना नया लैपटॉप Infinix InBook X1 Neo को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 25000 रुपये से कम कीमत में पेश कर के इसे एक एंट्री लेवल लैपटॉप बना दिया है।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Mon, 18 Jul 2022 09:09 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jul 2022 09:09 PM (IST)
Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप 25,000 रुपये से भी कम कीमत में हुआ लॉन्च
Infinix InBook X1 Neo laptop photo credit- Infinix official twitter account

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix InBook X1 Neo लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसमें इंटेल का प्रोसेसर लगाया है। इसमें 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इस लैपटॉप का निर्माण कॉलेज के विद्यार्थियों को केंद्र में रखते हुए किया है। इसलिए कंपनी अपने इस लैपटॉप का प्रचार भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कर रही है।

loksabha election banner

इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटेल प्रोसेसर के अलावा Windows 11 Home ओएस दिया गया है। इसके अलावा इसमें 14 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। तो वहीं 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Infinix InBook X1 Neo के फीचर्स

  • डिस्प्ले- इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 नियो में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1,080 × 1,920 पिक्सल के resolution पर Full HD डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर- कंपनी ने इसमें Intel Celeron quad core N5100 प्रोसेसर लगाया है।
  • रैम और मेमोरी- इसमें 8 GB की LPDDR4X रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • कैमरा- वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में HD वेबकेम लगा हुआ मिलता है। लैपटॉप के कैमरे में डुअल स्टार लाइट फ्लैश का फीचर भी मिलता है।
  • बैटरी - infinix ने 50 Wh की लैपटॉप में बैटरी दी है। इसके साथ लैपटॉप में 45 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया है।
  • अन्य फीचर्स- इस लैपटॉप की 14.8 mm मोटाई है और वजन 1. 24 किलो ग्राम है। इसके अलावा इसमें दो माइक्रोफोन के साथ DTS audio प्रोसेसिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने लैपटॉप की Aluminium Alloy Metal बॉडी बनाई है। यह लैपटॉप ब्लू और सिल्वर कलर के साथ बाज़ार में उतरेगा।

Infinix InBook X1 Neo की कीमत

Infinix InBook X1 Neo की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है। यह 21 जुलाई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.