Move to Jagran APP

भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड Daiwa ने लॉन्च किए अफोर्डेबल 4K स्मार्ट टीवी

Daiwa Smart TV इस स्मार्ट टीवी को दो स्क्रीन साइजेज 65 इंच (मॉडल नंबर- D65QUHD) और 55 इंच (मॉडल नंबर- D55QUHD) में पेश किए गए हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 12:55 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 12:55 PM (IST)
भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड Daiwa ने लॉन्च किए अफोर्डेबल 4K स्मार्ट टीवी
भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड Daiwa ने लॉन्च किए अफोर्डेबल 4K स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड Daiwa ने नए स्मार्ट टीवी रेंज को पेश किया है। कंपनी ने अफोर्डेबल 4K UHD स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी को दो स्क्रीन साइजेज 65 इंच (मॉडल नंबर- D65QUHD) और 55 इंच (मॉडल नंबर- D55QUHD) में पेश किए गए हैं। कोविड-19 के दौर में कंपनी ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए फ्री लाइव न्यूज स्ट्रीमिंग के साथ पांच नए ऐप्स (Docubay, Epic On, Alzajeera Network, Gemplex, Flickstre) को भी अपने स्मार्ट टीवी में इंटिग्रेट किया है। कंपनी ने अपने यूजर इंटरफेस THE BIG WALL के साथ 17,00,000 से ज्यादा घंटे के लिए 10,000 से ज्यादा फ्री मूवीज, 16 से ज्यादा भाषाओं और मल्टीपल जीनर्स के साथ जोड़ा है।

loksabha election banner

Daiwa के इस अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी का मुकाबला भारत में अन्य चीनी स्मार्ट टीवी ब्रांड्स से होगा। Daiwa के 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 51,990 रुपये है जबकि 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 34,990 रुपये है। स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो ये Android 9.0 TV OS के साथ आता है। ये स्मार्ट टीवी 4K UHD रिजोल्यूशन (3,840 x 2,160) को सपोर्ट करते हैं। ये स्मार्ट टीवी क्वांटम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी और HDR10 डिस्प्ले फीचर्स के साथ आते हैं। साथ ही, इसमें विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कलर गेमट और ग्रेट विजुअल एक्सपीरियंस को इंटिग्रेट किया गया है। 

Daiwa के स्मार्ट टीवी 55W के स्टीरियो स्पीक्रस के साथ आते हैं जो कि dbx-tv ऑडियो टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इस फीचर के जरिए साइको अकाउस्टीक एल्गोरिदम सेट किया गया है जो रूम को AI वॉल्यूम कंट्रोल सिस्टम से लैस करता है। इस फीचर के जरिए कमर्शियल्स चलने के दौरान यूजर्स के टीवी का वॉल्यूम अपने आप कम हो जाता है। यह स्मार्ट टीवी 2GB RAM + 16GB ROM सपोर्ट के साथ आता है। इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, वाई-फाई, ऑप्टिकल आउटपुट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्क्रीन मिररिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी के जरिए यूजर्स कई OTT ऐप्स जैसे कि ZEE 5, Jio Cinema, HotStar आदि को एक्सेस कर सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.