Move to Jagran APP

MWC 2019: Huawei ने लॉन्च किए MateBook सीरीज के तीन लैपटॉप, जानें कीमत से फीचर्स तक

MateBook सीरीज के तीन लैपटॉप MateBook X Pro MateBook 13 और MateBook 14 को पेश कर दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 25 Feb 2019 05:36 PM (IST)Updated: Tue, 26 Feb 2019 08:12 AM (IST)
MWC 2019: Huawei ने लॉन्च किए MateBook सीरीज के तीन लैपटॉप, जानें कीमत से फीचर्स तक
MWC 2019: Huawei ने लॉन्च किए MateBook सीरीज के तीन लैपटॉप, जानें कीमत से फीचर्स तक

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 इवेंट में Huawei कंपनी ने नए लैपटॉप भी लॉन्च किए हैं। MateBook सीरीज के तीन लैपटॉप MateBook X Pro, MateBook 13 और MateBook 14 को पेश कर दिया गया है। इन दोनों ही लैपटॉप में कंपनी ने MateBook X Pro की तरह फुलव्यू डिस्प्ले दिया है। MateBook 13 की कीमत 93,000 रुपये से शुरू होती है। इसकी बिक्री इस महीने से शुरू हो जाएगी। MateBook 14 की शुरुआती कीमत 1,11,000 रुपये है। इसे अप्रैल 2019 से मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। खबरों के मुताबिक इन्हें पहले पश्चिमी देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इन्हें भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी जनकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

loksabha election banner

MateBook X Pro, MateBook 13 और MateBook 14 की कीमत:

MateBook X Pro की 1599 यूरो यानी करीब 1,29,000 रुपये है। यह इसके Core i5 और 8 जीबी रैम से लैस है। वहीं, इसके Core i7 और 16 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1999 यूरो यानी करीब 1,6,1200 रुपये है। MateBook 13 की कीमत 999 यूरो यानी करीब 80,600 रुपये है। वहीं, इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 1399 यूरो यानी करीब 1,12,800 रुपये है। MateBook 14 के Core i5 मॉडल की कीमत 1199 यूरो यानी करीब 96,700 रुपये है। वहीं, हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 1499 यूरो यानी करीब 1,20,900 रुपये है। MateBook X Pro और MateBook 14 को अप्रैल 2019 से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, MateBook 13 को इसी महीने उपलब्ध कराया जाएगा। तीनों लैपटॉप मिस्टिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Huawei MateBook 14:

MateBook 14 में 14 इंच का फुलव्यू आईपीएस टच डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है। इसका डिस्प्ले 2K+ (2160x1440) रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह इंटेल Core i7 8565U प्रोसेसर और 16 जीबी तक की रैम से लैस है। साथ ही इसमें 1 टीबी की स्टोरेज भी दी गई है। साथ ही Nvidia GeForce MX250 GPU भी मौजूद है। इसे 65W पावर एडप्टर के साथ पेश किया गया है। यह 15 मिनट के चार्ज में 3 घंटे की पावर खपत उपलब्ध कराता है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, फिंगरप्रिट पावर बटन और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। इसमें एक USB Type-C, एक HDMI, एक USB Type-A 3.0 और एक USB Type-A 2.0 पोर्ट्स मौजूद हैं।

Huawei MateBook X Pro (2019):

यह लैपटॉप कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए MateBook X Pro का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसे मैटेलिक यूनिबॉडी से बनाया गया है जिस पर प्रीमियम सैंडब्लास्टेड फिनिश मौजूद है। इसमें 13.9 इंच का LTPS अल्ट्रा फुलव्यू टच स्क्रीन मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 3.2 है। वहीं, इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3000x2000 है। यह 8 जनरेशन इंटेल कोर i7-8565U और Nvidia GeForce MX250 GPU से लैस है। इसमें 4 स्पीकर्स मौजूद हैँ। इसमें दो ट्विटर्स और दो वूफर्स हैं। यह लैपटॉप Dolby Atmos, दो USB Type-C ports, एक USB Type-A port, नया थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, वाई-फाई 6 और फिंगरप्रिंट पावर बटन के साथ पेश किया गया है। इसमें 7565 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei MateBook 13:

इसमें 13 इंच का फुलव्यू टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1440 है। साथ ही यह 8 जीबी रैम और 8 जनरेशन इंटेल कोर i7 या Core i5 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसमें दो USB Type-C पोर्ट्स, फिंगरप्रिंट पावर बटन, 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस के साथ दो स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही 3670 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Nokia ने MWC 2019 में पेश किए Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1 Plus, Nokia 210 बजट फोन्स

Vodafone Idea ने पेश किया लंबी वैधता के साथ 547GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

Nokia 6.1 Plus का 6 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, 2000 रु कैशबैक और 240GB फ्री डाटा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.